उद्यमियों को प्रोत्साहन के लिए योजनाएं चला रहे बैंक

हाजीपुर : बैंकों द्वारा उद्यमियों को प्रोत्साहन व उनके उद्यम को प्रारंभ करने से लेकर विस्तार तक अनेक योजनाएं चल रही हैं, जिसका फायदा स्वरोजगारों को उठाना चाहिए. केनरा बैंक एसएमइ शाखा, हाजीपुर द्वारा सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम हेतु आयोजित बैठक का शुभारंभ करते हुए भारतीय रिजर्व बैंक के क्षेत्रीय निदेशक एमके वर्मा ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 10, 2016 4:16 AM

हाजीपुर : बैंकों द्वारा उद्यमियों को प्रोत्साहन व उनके उद्यम को प्रारंभ करने से लेकर विस्तार तक अनेक योजनाएं चल रही हैं, जिसका फायदा स्वरोजगारों को उठाना चाहिए. केनरा बैंक एसएमइ शाखा, हाजीपुर द्वारा सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम हेतु आयोजित बैठक का शुभारंभ करते हुए भारतीय रिजर्व बैंक के क्षेत्रीय निदेशक एमके वर्मा ने यह बातें कहीं.

उन्होंने कहा कि कलस्टर के माध्यम से विभिन्न गतिविधियों को सम्मानित करके अस्वस्थ प्रतिस्पर्धा को दूर किया जा सकता है. उन्होंने विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी. इस अवसर पर रिजर्व बैंक पटना के प्रबंधक प्रवीण कुमार, केनरा बैंक के अंचल कार्यालय, पटना के प्रबंधक मो. आरिफ मंडल, रूडसेट के डीआर शारदा, वरीय प्रबंधक प्रेम प्रकाश गुप्ता आदि उपस्थित थे. धन्यवाद ज्ञापन वरीय प्रबंधक विनय कुमार ने किया.

Next Article

Exit mobile version