चार मार्च से गायब था युवक दर्ज करायी गयी थी प्राथमिकी
अपहरण कर हत्या करने के मामले में तीन पर प्राथमिकी
हाजीपुर : नगर थाना क्षेत्र के थाना चौक मुहल्ले से लापता हुए युवक का शव राघोपुर थाना के फतेहपुर गांव में नदी किनारे मिला. उसके कंकाल को लेकर सोमवार को युवक के भाई नितिन कुमार ने नगर थाने में अपने भाई रौशन कुमार का अपहरण कर हत्या करने के मामले में तीन लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है.
इसमें थाना चौक निवासी अशोक गुप्ता, अशोक गुप्ता के साला राजू समेत तीन पर अपहरण कर हत्या कर देने का आरोप लगाया है. गौरतलब है कि 20 दिन पूर्व उमाशंकर चौधरी का 21 वर्षीय पुत्र रौशन कुमार अपने घर से निकला था, जहां से वापस नहीं आने पर उसके भाई ने नगर थाने में अपहरण का मामला दर्ज कराया था. अपहृत के मोबाइल से परिजनों को उसके शव को पता चल गया और पुलिस ने शव को राघोपुर थाने के फतेहपुर दियारे से सड़ी-गली हालत में शव को बरामद कर लिया.
फतेहपुर गांव निवासी मुन्ना पासवान के छह वर्षीय पुत्र कारू कुमार को नदी किनारे से एक मोबाइल मिला, जिसे लाकर उसने अपने दादा जवाहर पासवान को दे दिया. जवाहर पासवान ने उसे ठीक कराने के लिए मिस्त्री को दिया और मोबाइल ठीक होने के बाद जैसे ही ऑन हुआ कि किसी ने फोन कर कहा कि आप कौन हैं और कहां से बोल रहे हैं. आपके पास यह मोबाइल कहां से आया. जब जवाहर पासवान ने मोबाइल नदी किनारे मिलने की बात बतायी, तब फोन करनेवाला व्यक्ति नगर पुलिस को लेकर वहां पहुंचा. बच्चे द्वारा मोबाइल मिलने की जगह बताने पर पुलिस द्वारा खोजबीन किये जाने पर पुलिस को एक सड़ी-गली लाश मिली, जिसके कपड़े से उसके परिजनों ने पहचाना.
शहर के थाना चौक निवासी उमा शंकर चौधरी का 21 वर्षीय पुत्र रौशन कुमार गत चार मार्च से लापता था. इस मामले में नगर थाने में उसके अपहरण का मामला दर्ज है. गत चार मार्च से ही रौशन के परिजन उसके मोबाइल पर लगातार फोन कर रहे थे, लेकिन वह स्विच ऑफ आ रहा था.
सीडीआर खंगाल रही पुलिस
रौशन के हत्यारों तक पहुंचने के लिए पुलिस मृतक के मोबाइल की सीडीआर खंगाल रही है. सीडीआर के माध्यम से हत्यारों की सुराग मिलने की संभावना है. इसके साथ ही नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.