क्षेत्र में चुनाव होगा या नहीं ऊहापोह की स्थिति

प्रत्याशियों को हो चुका है चुनाव चिह्न का आवंटन पातेपुर : पातेपुर जिला पर्षद क्षेत्र संख्या 12 से एक उम्मीदवार की सड़क दुर्घटना में मृत्यु के बाद अन्य प्रत्याशियों में चुनाव रद्द होने और सिंबल में उलट फेर होने की आशंका से ऊहापोह की स्थिति बनी हुई है. बताते चलें कि इस क्षेत्र से चौदह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 27, 2016 3:44 AM

प्रत्याशियों को हो चुका है चुनाव चिह्न का आवंटन

पातेपुर : पातेपुर जिला पर्षद क्षेत्र संख्या 12 से एक उम्मीदवार की सड़क दुर्घटना में मृत्यु के बाद अन्य प्रत्याशियों में चुनाव रद्द होने और सिंबल में उलट फेर होने की आशंका से ऊहापोह की स्थिति बनी हुई है. बताते चलें कि इस क्षेत्र से चौदह उम्मीदवार खड़े थे, जिनका सिंबल भी आवंटन हो चुका था. इस क्षेत्र के प्रत्याशी गाड़ा निवासी उपेंद्र सिंह सड़क दुर्घटना में गंभीर रुप से घायल हो गये. इलाज के क्रम में पटना में उनकी मौत हो जाने के बाद परिवार में तो मातम छाया ही है वहीं
चुनाव को लेकर प्रत्याशियों में भी ऊहापोह बना हुआ है. चुनाव रद्द होने की स्थिति में उम्मीदवारों की मुश्किल बढ़ जायेगी और चुनावी खर्च भी बढ़ जायेगा.
इस क्षेत्र से चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी इस बात के लिए इधर-उधर जानकारी करने में जुटे हैं. वैसे जानकारों का कहना है कि पंचायत चुनाव में किसी प्रत्याशी की मौत हो जाने की स्थिति में चुनाव स्थगित नहीं होगा. सभी प्रत्याशियों के चुनाव-चिह्न यथावत रहेंगे और यदि मृत हुए प्रत्याशी की जीत हो जाती है, तब वैसी स्थिति में दोबारा चुनाव कराया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version