22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन दिवसीय वैशाली महोत्सव 19 अप्रैल से

वैशाली : तीन दिवसीय वैशाली महोत्सव के आयोजन को लेकर डीएम ने आयोजन स्थल का निरीक्षण किया. आगामी 19 से 21 अप्रैल तक होनेवाले वैशाली महोत्सव को लेकर जिला पदाधिकारी वैशाली रचना पाटील ने आयोजन स्थल का निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश दिया. वैशाली पहुंच कर सर्वप्रथम जिला पदाधिकारी ने उस स्थान का निरीक्षण किया […]

वैशाली : तीन दिवसीय वैशाली महोत्सव के आयोजन को लेकर डीएम ने आयोजन स्थल का निरीक्षण किया. आगामी 19 से 21 अप्रैल तक होनेवाले वैशाली महोत्सव को लेकर जिला पदाधिकारी वैशाली रचना पाटील ने आयोजन

स्थल का निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश दिया. वैशाली पहुंच कर सर्वप्रथम जिला पदाधिकारी ने उस स्थान का निरीक्षण किया जहां वर्ष 1944-45 से महोत्सव का आयोजन होता आ रहा है.
इसके बाद उन्होंने बौद्ध सम्यक दर्शन संग्रहालय के लिए अधिगृहित 72 एकड़ भूमि का निरीक्षण किया. वरीय उपसमाहर्ता सुमित कुमार ने बताया कि महोत्सव स्थल चयन में एक बार फिर भू-अर्जन पदाधिकारी के साथ बैठक कर यह निर्णय लिया जायेगा कि महोत्सव का आयोजन कहां हो और मंच कहां बने एवं मुख्यमंत्री से महोत्सव का उद्घाटन कराया जाये. महोत्सव के लिए पेयजल एवं रोशनी के संबंध में विचार -विमर्श किया जायेगा. मंच पर भगवान महावीर एवं बुद्ध से जुड़े तथ्यों को अंकित किया जायेगा. महोत्सव में विभिन्न विभागों के करीब 150-200 स्टॉल लगाये जायेंगे.
श्री कुमार ने बताया कि सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए एक से बढ़ कर एक कलाकारों को आमंत्रित किया जा रहा है. वहीं स्थानीय नागरिक रामनारायण राय, रिपुंजय कुमार सिंह, रामाशीष राय, राम इकबाल राय आदि ने जिला प्रशासन से मांग की कि जिस स्थान पर वर्ष 1944 से महोत्सव का आयोजन होता आ रहा है, उसी स्थान पर महोत्सव आयोजित किया जाये. मौके पर उपसमाहर्ता मो कासिम अंसारी, बीडीओ उदय कुमार, सीओ विवेक मिश्रा, पंचायतीराज पदाधिकारी प्रभाकर झा, थानाध्यक्ष विकास कुमार आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें