मनमानी. खाद्यान्न कम देने की शिकायत करने गये थे ग्रामीण
लोगों को बंधक बना कर पीटा विरोध में आक्रोशित लोगों ने जाम की सड़क देसरी : चांदपुरा ओपी क्षेत्र के आजमपुर गांव के मुनटुन सिंह के 16 वर्षीय पुत्र प्रिंस कुमार राशन लाने पैक्स अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह के यहां गया था. उसके राशन कार्ड पर 18 किलो चावल एवं 12 किलो गेहूं चढ़ा कर […]
लोगों को बंधक बना कर पीटा
विरोध में आक्रोशित लोगों ने जाम की सड़क
देसरी : चांदपुरा ओपी क्षेत्र के आजमपुर गांव के मुनटुन सिंह के 16 वर्षीय पुत्र प्रिंस कुमार राशन लाने पैक्स अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह के यहां गया था. उसके राशन कार्ड पर 18 किलो चावल एवं 12 किलो गेहूं चढ़ा कर पैसा ले लिया गया. आरोप है कि अनाज कम दिया गया और कम अनाज को पूरा करने को कहा तो दोनों में विवाद हो गया. उसके बाद युवक ने विवाद और अनाज कम देने की बात अपने परिजनों को बतायी, जिस पर उसके पिता मुनटुन सिंह, पप्पू सिंह, राकेश कुमार सिंह पैक्स अध्यक्ष के यहां गये और मामले की जानकारी लेनी चाही.
बताया गया है कि पैक्स अध्यक्ष व्यास राय, मनोज कुमार ने सभी को घर में बंद कर पिटाई शुरू कर दी. इसकी सूचना किसी ग्रामीण ने ओपी पुलिस को दे दी, तो ओपी अध्यक्ष सरफराज अहमद ने पहुंच कर बंधक बनाये लोगों को मुक्त करा कर अपने साथ ओपी ले गये. इसी घटना क्रम के दौरान ग्रामीणों में अफवाह फैल गयी कि पैक्स अध्यक्ष ने लूट केस में फंसा
कर लोगों को पुलिस के हवाले कर
दिया है. खबर फैलते ही ग्रामीण
उग्र हो गये और हाजीपुर-महनार
राष्ट्रीय उच्च पथ को जाम कर दिया. जाम करने वाले लोगों ने बताया कि पैक्स अध्यक्ष हमेशा लोगों को कम अनाज ही देते हैं.
लोगों ने कहा कि पैक्स अध्यक्ष उपभोक्ताओं के साथ अभद्र व्यवहार भी करते हैं. एक घंटा तक जाम रहने के बाद ओपी अध्यक्ष ने लोगों को पूरे वजन के साथ अनाज दिलवाने का भरोसा दिला कर जाम तोड़वाया. अनाज का वजन भी करवाया गया, जिसमें 30 किलो की जगह 25 किलो ही अनाज हुआ. इस संबंध में मुनटुन सिंह ने प्राथमिकी दर्ज करने के लिए चांदपुरा ओपी में आवेदन दिया है.