महुआ सदर : पातेपुर प्रखंड के जिला पार्षद पद हेतु क्षेत्र 12 से नामांकन का परचा भरनेवाले उम्मीदवार गाड़ा निवासी उपेंद्र सिंह की सड़क दुर्घटना के कारण इलाज के क्रम में हुई मौत से पूरी निर्वाचन प्रक्रिया को ग्रहण लगता दिख रहा है. इस संबंध में पूछे जाने पर अनुमंडल पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी मुमताज आलम ने बताया कि केवल दूरभाष के द्वारा ही अब तक सैकड़ों लोगों द्वारा उक्त प्रत्याशी कि मौत होने की सूचना दी जा रही है,
लेकिन अब तक मृत उम्मीदवार के परिजन अथवा किसी अन्य व्यक्ति द्वारा उनकी मौत से संबंधित लिखित सूचना अथवा डेथ सर्टिफिकेट उपलब्ध नहीं करायी गयी है. उपरोक्त कागजात उपलब्ध कराये जाने कि स्थिति में आगे की कार्रवाई की जा सकेगी.