आग से दो घर जल कर राख
राजापाकर : प्रखंड के जाफरपट्टी गांव निवासी मो जकरुद्दीन एवं मो इजहार के घरों में बीती रात आग लगने से पूरा घर जल कर राख हो गया. घर में रखे अनाज, बर्तन, कपड़ा, नकद समेत अन्य घरेलू उपयोग के सामान भी पूरी तरह जल गये. स्थानीय लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया, […]
राजापाकर : प्रखंड के जाफरपट्टी गांव निवासी मो जकरुद्दीन एवं मो इजहार के घरों में बीती रात आग लगने से पूरा घर जल कर राख हो गया. घर में रखे अनाज, बर्तन, कपड़ा, नकद समेत अन्य घरेलू उपयोग के सामान भी पूरी तरह जल गये. स्थानीय लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया, नहीं तो आग की लपटें आसपास के घरों को भी जला कर खाक कर देतीं.
सीओ प्रकाश गौरव ने बताया कि जले सामान का राजस्व कर्मचारी द्वारा मूल्यांकन कराया जा रहा है. अग्निपीड़ितों को हर संभव सहायता दी जायेगी. वहीं, स्थानीय नरेश साह, संजू राम, शंकर पासवान, मो आलमगीर, परमानंद सिंह, अर्जुन सिंह, राजीव सिंह ने जिला प्रशासन से शीघ्र ही सहायता राशि व इंदिरा आवास मुहैया कराने की मांग की है.