कांग्रेसियों ने फूंका पीएम का पुतला उत्तराखंड में सदन में शक्ति परीक्षण के पूर्व सदन को निलंबित करने का जताया विरोध

हाजीपुर : उत्तराखंड में सदन में शक्ति परीक्षण के लिए निर्धारित तिथि से पूर्व सदन को निलंबित कर राष्ट्रपति शासन लगाना गंदी राजनीति का नमूना है. यह आरोप युवा कांग्रेस के लोकसभा क्षेत्र अध्यक्ष राकेश कुमार यादव ने स्थानीय गांधी चौक पर एक सभा को संबोधित करते हुए लगाया. इसके पूर्व संगठन के कार्यकर्ताओं ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 29, 2016 3:33 AM

हाजीपुर : उत्तराखंड में सदन में शक्ति परीक्षण के लिए निर्धारित तिथि से पूर्व सदन को निलंबित कर राष्ट्रपति शासन लगाना गंदी राजनीति का नमूना है. यह आरोप युवा कांग्रेस के लोकसभा क्षेत्र अध्यक्ष राकेश कुमार यादव ने स्थानीय गांधी चौक पर एक सभा को संबोधित करते हुए लगाया. इसके पूर्व संगठन के कार्यकर्ताओं ने एक पुतला जुलूस निकाला और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया. पुतला दहन के बाद उन्हीं की अध्यक्षता में संपन्न सभा को संबोधित करते हुए

श्री यादव ने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार एक के बाद एक कांग्रेस के नेतृत्व वाली राज्य सरकार को अस्थिर कर वहां राष्ट्रपति शासन लगा रही है, जो उसके अलोकतांत्रिक होने का प्रमाण है. वक्ताओं ने कहा कि मोदीजी जिन सपनों को दिखा कर सत्तासीन हुए थे, उसे पूरा करने में विफल रहने पर लोगों का ध्यान बांटने के लिए गैर जरूरी मुद्दों को तूल दे रहे हैं.

सभा को संबोधित करनेवालों में सौरभ कुमार, युवराज सुनील सिंह, चंदन कुमार वर्णवाल, अमित कुमार, संतोष मिश्रा, चंद्र प्रकाश आदि प्रमुख थे. दूसरी ओर, जिला कांग्रेस कमेटी ने केंद्र सरकार की कार्रवाई की तीखी आलोचना करते हुए इसे अलोकतांत्रिक एवं तानाशाही करार दिया है. पार्टी के जिलाध्यक्ष महेश प्रसाद राय की अध्यक्षता में संपन्न एक बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व जिलाध्यक्ष राज किशोर चौधरी ने कहा कि नागरिकों द्वारा नकार दिये जाने के बाद केंद्र की भाजपा सरकार लोकतांत्रिक तरीके से चुनी गईं सरकारों को अस्थिर कर राष्ट्रपति शासन लगाने जैसी हरकत पर उतर आयी है,

जो निंदनीय है. वक्ताओं ने केंद्र को आगाह किया कि यदि इस पर रोक नहीं लगी, तो अन्य लोकतांत्रिक दलों के साथ मिल कर पार्टी सड़क से संसद तक इसके विरुद्ध संघर्ष करेगी. बैठक में मुकेश रंजन, ममिता राय, प्रवक्ता विनोद कुमार सिंह, सुनील कुमार सुमन, ललन प्रसाद सिंह, ओंकार नाथ सिंह, गौतम कुमार प्रिंस, अमित कुमार बबलू आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version