मायके से निकली विवाहिता पहुंची धरहरा सास की बीमारी की खबर सुन कर कटिहार से जा रही थी मुजफ्फरपुर
हाजीपुर : मायके में रह रही विवाहिता की मां के मोबाइल पर जब उसके पति ने सास की बीमार होने की सूचना दी, तब वह अकेली ही मुजफ्फरपुर स्थित ससुराल के लिए निकल पड़ी, जो दो लफंगों के चक्कर में पड़ ससुराल के बदले सदर थाना क्षेत्र के धरहरा गांव में पहुंच गयी. ग्रामीण संजीव […]
हाजीपुर : मायके में रह रही विवाहिता की मां के मोबाइल पर जब उसके पति ने सास की बीमार होने की सूचना दी, तब वह अकेली ही मुजफ्फरपुर स्थित
ससुराल के लिए निकल पड़ी, जो दो लफंगों के चक्कर में पड़ ससुराल के बदले सदर थाना क्षेत्र के धरहरा गांव में पहुंच गयी. ग्रामीण संजीव कुमार की पत्नी गुड़िया कुमारी की सूचना पर महिला हेल्पलाइन की परियोजना प्रबंधक सह महिला संरक्षण पदाधिकारी प्रियंका कुमारी ने तत्काल वहां पहुंच महिला को बरामद कर अल्पवास गृह भेज दिया है. प्रियंका कुमारी ने बताया कि बरामद विवाहिता कटिहार जिले के सेमापुर गांव की है,
जो नशे का शिकार होकर किसी तरह वहां पहुंच गयी थी. पूछताछ में विवाहिता ने बताया कि उसकी शादी होली के कुछ दिन पूर्व मुजफ्फरपुर हुई थी. शादी के कुछ दिन बाद वह अपने पिता के साथ मायके लौट गयी थी कि इसी बीच मां के मोबाइल पर पति ने सास की बीमारी की सूचना दी.
तब वह अकेली ही कटिहार से मुजफ्फरपुर के लिए चल दी. रास्ते में दो लड़कों ने उसे जबरदस्ती नशा खिला दिया. उसके बाद जब नींद खुली, तब उसने अपने आपको यहां पाया. हालांकि वह अपनी ससुराल का पता बताने में असमर्थ है और महिला हेल्पलाइन उसके द्वारा बताये गये पते पर उसके परिजनों को सूचित कर रही है और तत्काल उसे सुरक्षित अल्पवास गृह में भेज दिया है.