समाज की तरक्की के लिए बच्चों का विकास जरूरी

गोरौल : समाज की तरक्की के लिए बच्चों का सर्वांगीण विकास जरूरी है. इसके बगैर समाज का चतुर्दिक विकास असंभव है. बच्चों की मदद एवं विकास में समाज के सभी वर्गों की भागीदारी कैसे हो, विषयक सेमिनार को संबोधित करते हुए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एसके गुप्ता ने यह बात कही. कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 31, 2016 6:14 AM

गोरौल : समाज की तरक्की के लिए बच्चों का सर्वांगीण विकास जरूरी है. इसके बगैर समाज का चतुर्दिक विकास असंभव है. बच्चों की मदद एवं विकास में समाज के सभी वर्गों की भागीदारी कैसे हो, विषयक सेमिनार को संबोधित करते हुए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एसके गुप्ता ने यह बात कही. कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ गुप्ता ने की. प्रखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लक्ष्य और चाइल्डलाइन के द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित सेमिनार को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने विस्तार से बच्चों के विकास के लिए आवश्यक कारक और उपाय पर चर्चा की.

अपने संबोधन में श्रम निरीक्षक रमाकांत ने विस्तार से बाल श्रम के कुप्रभाव और इसके विरुद्ध कानूनी प्रावधानों की चर्चा करते हुए कहा कि बालश्रम एक सामाजिक समस्या है, जिससे हम जागरूकता के बल पर ही छुटकारा पा सकते हैं. संस्था की चित्राली भट्टाचार्य ने अपने संबोधन में संस्था द्वारा किये जा रहे कार्यों की विस्तार से चर्चा की और कहा कि बाल अधिकार की रक्षार्थ संस्था प्रयासरत है और इसे सामूहिक प्रयास से ही प्राप्त किया जा सकता है. कार्यक्रम में सुनील सिंह, टीम लीडर राजू, सरोज, संजय आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version