पंसस उम्मीदवार को चाकू मार घायल किया

सहदेई बुजुर्ग : सहदेई बुजुर्ग क्षेत्र के बाजीतपुर चकस्तुरी गांव के मनोज राय, पिता नेवालाल राय, को सात लोगों ने लाठी-डंडे से मारा व पैर में चाकू मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भरती कराया गया. मारपीट का कारण चुनाव में मनोज राय पंसस का उम्मीदवार बनना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 31, 2016 6:16 AM

सहदेई बुजुर्ग : सहदेई बुजुर्ग क्षेत्र के बाजीतपुर चकस्तुरी गांव के मनोज राय, पिता नेवालाल राय, को सात लोगों ने लाठी-डंडे से मारा व पैर में चाकू मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भरती कराया गया. मारपीट का कारण चुनाव में मनोज राय पंसस का उम्मीदवार बनना बताया जा रहा है. इसी कारण उसे धमकी भी दी गयी थी कि बैठ जाओ. उसने सात लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया है. ओपी में आवेदन दिया है कि बैद्यनाथ राय, आमोद राय, सरोज राय, लोहा सिंह, रजनीश राय, मनीष राय सभी ने मिल कर दिनेश राय की दुकान पर पहुंच कर हमला कर दिया. लाठी-डंडा से प्रहार किया व पैर में चाकू से घायल कर दिया.

Next Article

Exit mobile version