बाइक सवार बदमाशों ने 20 हजार रुपये लूटे

पटेढ़ी बेलसर : एसकेएस माइक्रोफाइनांस कंपनी के कर्मी से बाइक सवार बदमाशों ने हवाई फायरिंग कर 20 हजार रुपये लूट लिये. दो मोटरसाइकिलों पर सवार चार अपराधियों ने दिनदहाड़े घटना को अंजाम दिया. घटना बेलसर ओपी क्षेत्र के कटारू गांव की है. गुरुवार की दोपहर माइक्रोफाइनेंस कंपनी के कर्मी सुधीर कुमार कंपनी का पैसा वसूल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 1, 2016 3:42 AM

पटेढ़ी बेलसर : एसकेएस माइक्रोफाइनांस कंपनी के कर्मी से बाइक सवार बदमाशों ने हवाई फायरिंग कर 20 हजार रुपये लूट लिये. दो मोटरसाइकिलों पर सवार चार अपराधियों ने दिनदहाड़े घटना को अंजाम दिया. घटना बेलसर ओपी क्षेत्र के कटारू गांव की है. गुरुवार की दोपहर माइक्रोफाइनेंस कंपनी के कर्मी सुधीर कुमार कंपनी का पैसा वसूल कर ब्रांच लौट रहे थे. कंपनी का ऋण बकाया कटारू गांव में ही है.

उक्त गांव से बाहर निकलते ही दो बाइकों पर सवार चार अपराधियों ने घेर लिया और बाइक की चाबी छीन ली तथा डिक्की में रखे बैग को निकाल लिया. बैंग में ऋण वसूली के 20 हजार एक सौ 21 रुपये एवं सैमसंग का टेबलेट था. हालांकि अपराधी कर्मी की बाइक नहीं लूट सके. सूचना मिलते ही बेलसर पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन की. घटनास्थल पर एएसपी रशिद जमां भी पहुंचे. ओपी अध्यक्ष धर्मवीर भारती ने बताया कि कर्मी के बयान पर एफआइआर दर्ज की जा रही है.

और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

Next Article

Exit mobile version