शराब नहीं देने पर मारपीट, लूट
हाजीपुर-महनार रोड में जढ़ुआ के पास रामास्वामी लाइन होटल में घटना आठ-दस की संख्या में पहुंचे लोग ,संचालक से जबरन मांग रहे थे शराब मना करने पर कर्मियों को घायल कर काउंटर से 35 हजार लूट ले गये संचालक के बयान पर कुछ नामजद तथा कई अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी हाजीपुर : नगर थाना क्षेत्र […]
हाजीपुर-महनार रोड में जढ़ुआ के पास रामास्वामी लाइन होटल में घटना
आठ-दस की संख्या में पहुंचे लोग ,संचालक से जबरन मांग रहे थे शराब
मना करने पर कर्मियों को घायल कर काउंटर से 35 हजार लूट ले गये
संचालक के बयान पर कुछ नामजद तथा कई अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी
हाजीपुर : नगर थाना क्षेत्र के जढुआ के समीप एक लाइन होटल में शराब नहीं देने और पीने से मना करने पर ढाबा में तोड़फोड़, लूटपाट और मारपीट की गई. इस दौरान पियक्कड़ों ने लाईन होटल के सामानों को क्षतिग्रस्त कर कैश काउंटर से रुपया भी लूट कर फरार हो गये. पुलिस के अनुसार हाजीपुर-महनार रोड में जढ़ुआ के पास स्थित रामास्वामी लाइन होटल के में रविवार की देर शाम आठ-दस की सख्या में कुछ लोग पहुंचे थे. उन लोगों ने होटल के स्टॉफ से शराब की मांग करने लगे. लाईन होटल के मालिक रंजीत साह ने लोगों को होटल में शराब नहीं मिलने की जानकारी दी और कहा कि यहां शराब पीने की इजाजत नहीं है.
इस पर सभी जबरन शराब देने की जिद करने लगे और इससे मना करने पर सभी होटल के मालिक के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया. घटना के दौरान लाईन होटल के कर्मचारियों ने विरोध किया तो इस सबों पर भी हमला कर कई कर्मियों को घायल कर दिया गया. इस दौरान उसके साथ के कुछ लोगों ने होटल में तोड़फोड़ मचाना शुरू कर दिया. आरोप है कि इस दौरान हमलावरों ने होटल के कैश काउंटर को उलट दिया तथा गल्ला में रखे 35 हजार रुपये भी लूट लिये.
आरोप है कि होटल मालिक रंजीत साह के गले से सोने की चेन भी छीन लिये. घटना के दौरान हल्ला पर आसपास के लोग जुटने लगे तो सभी हमलावर मौका पाते ही यहां से निकल भागे. होटल मालिक ने तत्काल घटना की सूचना नगर थाने की पुलिस को दी .पुलिस ने घटनास्थल पर पंहुच कर मामले की छानबीन की. इस संबंध में होटल संचालक के बयान पर कुछ नामजद तथा कई अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है. घटना में कोई पकड़ा नहीं जा सका है.
शराबबंदी से राहत महसूस कर रहे हैं ग्रामीण : महनार. महनार प्रखंड एवं नगर पंचायत के बाजार एवं विभिन्न चौक-चौराहों के व्यवसायियों को शराबबंदी से बहुत बड़ी राहत मिल गयी है. इसकी इनलोगों ने कल्पना तक नहीं की थी. महनार स्टेशन, बाजार, अब्दुल्ला चौक, हसनपुर, महिंदवारा आदि जगहों के दुकानदार मनोहर साह, अशोक साह, रामजी साह, मनोज कुमार, मनीष साह, गणेश बैठा, सुधीर राय, लक्ष्मी साह, सुभाष साह समेत अन्य लोग बताते हैं कि नित्य पियक्कड़ों के आतंक से हमलोग कोई भी काम में क्यों न लगे हों, नशेरियों ने हमेशा कोई-न-कोई बहाना बना कर मारपीट,
गाली-गलौज की. दो दिनों से सारे चौक-चौराहों पर शांति का माहौल कायम है. कहीं भी कोई व्यक्ति किसी पर बरसता नहीं दिखाई दे रहा है. हर कोई अपना काम में लगा है. गांवों की महिलाएं सबसे अधिक खुशी का इजहार कर रही हैं कि उनका मर्द जो कमाता है, वह पूरा पैसा लेकर शाम होते ही घर चला आता है.
ताड़ी बेचने वाले लोगों में आक्रोश : महनार रोड. बिहार सरकार के द्वारा ताड़ी बेचने वालों पर रोक लगाये जाने पर ताड़ी बेचने वाले लोगों में सरकार के प्रति काफी आक्रोश है. ताड़ी चुआने वाले तथा उसे बिक्री करने वाले लोगों ने बताया कि ताड़, खजूर का रस चुआ कर बेचते हैं और अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं.
इसे सरकार रोक लगा रही है तो जो इस व्यवसायी पर आश्रित है ,उसका क्या होगा. ताड़ी बेचने वाले तथा उतारने वाले लोगों ने कहा कि अगर सरकार ताड़ी बेचने पर रोक लगा रही है तो इससे जुड़े लोगों को सरकारी नौकरी दिया जाये, ताकि उसके परिवार का भरण-पोषण हो सके. मांग करने वालों में ताड़ी व्यवसायी से जुड़े लोगों में चंद्रशेखर चौधरी, कैलाश चौधरी, संतोष चौधरी, सुरेंद्र चौधरी, गणेश चौधरी, संजय चौधरी समेत दर्जनों लोग शामिल हैं.