लालगंज में ताड़ी के व्यवसायियों ने जताया विरोध
सड़क को किया जाम लालगंज : ताड़ी का व्यवसाय करनेवालों ने सरकार के इस निर्णय का विरोध जताते हुए कहा है कि सरकार के इस निर्णय से उनके समक्ष रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न हो जायेगी. हाजीपुर-लालगंज मुख्यमार्ग पर रेपुरा पावरग्रिड के निकट सड़क को जाम कर ताड़ी दुकानदारों ने यातायात बाधित कर दिया. यातायात बाधित […]
सड़क को किया जाम
लालगंज : ताड़ी का व्यवसाय करनेवालों ने सरकार के इस निर्णय का विरोध जताते हुए कहा है कि सरकार के इस निर्णय से उनके समक्ष रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न हो जायेगी. हाजीपुर-लालगंज मुख्यमार्ग पर रेपुरा पावरग्रिड के निकट सड़क को जाम कर ताड़ी दुकानदारों ने यातायात बाधित कर दिया. यातायात बाधित होने के कारण लगभग डेढ़ घंटे तक यातायात बाधित रहा और सड़क की दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतारें लग गयीं.
आंदोलनकारियों के तेवर के सामने प्रशासन की एक नही चली. नगर पंचायत के अध्यक्ष अच्छेलाल चौधरी ने लोगों को समझा-बुझा कर जाम को समाप्त कराया. आंदोलनकारियों ने बुधवार को फिर से सड़क जाम करने की घोषणा की है. सड़क जाम में राजेश पासवान, दिनेश चौधरी, नंद किशोर चौधरी, सकलदीप चौधरी आदि प्रमुख हैं.