महनार : उपडाकघर, महनार में समस्याओं का अंबार है. प्रतिदिन उपभोक्ताओं के आक्रोश का शिकार हो रहे हैं यहां के कर्मी. डाकघर पूरे बाजार के मूत्रालय स्थल के पास तंग गली में एक छोटे कमरे में संचालित हो रहा है. उपभोक्ताओं के लिए न बैठने की जगह है और न ही शेड की व्यवस्था. कड़ी धूप में घंटों खड़ा रह कर कार्य करना पड़ता है उपभोक्ताओं को. इस दौरान लिंक फेल की समस्या कई माह से आंख-मिचौनी का खेल कर रही है.
न बैठने की जगह है, न काम करने की व्यवस्था
महनार : उपडाकघर, महनार में समस्याओं का अंबार है. प्रतिदिन उपभोक्ताओं के आक्रोश का शिकार हो रहे हैं यहां के कर्मी. डाकघर पूरे बाजार के मूत्रालय स्थल के पास तंग गली में एक छोटे कमरे में संचालित हो रहा है. उपभोक्ताओं के लिए न बैठने की जगह है और न ही शेड की व्यवस्था. कड़ी […]
साधन का है घोर अभाव : काफी आबादी के बीच यह डाकघर है, जिसके कारण उपभोक्ता काफी हैं और इसके लेन-देन के लिए मात्र एक ही काउंटर एवं एक कर्मी द्वारा संचालन का आदेश होने से प्रतिदिन उपभोक्ताओं को वापस लौटना पड़ रहा है. एक महिला कर्मी हैं, जिनके लिए कोई शौचालय या यूरिनल की व्यवस्था नहीं रहने से कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. भवन के साथ-साथ फर्नीचर भी काफी पुराना एवं जर्जर हो चुका है.
अपनी भूमि रहते चलता है किराये के मकान में : इस डाकघर के नाम से थाने के पास भूमि स्वयं है, इसके बावजूद तंग भाड़े की कमरे में चलाया जा रहा है. डाक अधीक्षक ने कहा कि कर्मियों की कमी है. काउंटर मात्र एक है. इसके साथ-साथ समस्या से उपभोक्ता नित्य परेशान रहते हैं. इस संबंध में वरीय डाक अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराया गया है. किंतु, कोई कार्रवाई नहीं हो रही है.
क्या कहते हैं लोग
उपडाकघर का लिंक हमेशा खराब रहने से पैसा निकासी एवं जमा के लिए बार-बार चक्कर लगाना पड़ता है. उपभोक्ता काे गंदगी में खड़ा रह कर धूप का सामना करते हुए छोटे-छोटे कार्यों के लिए घंटों खड़ा रहना पड़ता है.
गुणागर सिंह, उपभोक्ता
भूमि उपलब्ध है, इसके बावजूद गंदगी एवं तंग एक भाड़े के कमरे में उपडाकघर संचालित हो रहा है और सरकारी राशि का दुरुपयोग हो रहा है.
रमेश कुमार राय, नगर उपाध्यक्ष
महिला कर्मियों के लिए शौचालय नहीं है. पानी एवं बैठने की कोई व्यवस्था नहीं है. एक काउंटर होने से काफी देर तक पैसा जमा-निकासी के लिए धूप में खड़ा रहना पड़ता है.
नीलू भगत, उपभोक्ता
काफी आबादी के बीच यह उपडाकघर है, यहां मात्र एक एसबी काउंटर है, जिसका संचालन मात्र एक कर्मी को करने का आदेश रहने से अधिकतर उपभोक्ताओं का काम रोज नहीं हो पाता है और इसका खामियाजा उपडाकघर के कर्मी को नित्य भुगतान पड़ता है.
जगजीत सिंह, उपडाकघर अधीक्षक
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है