छात्रों के बीच बंटे 1.21 करोड़ रुपये

हाजीपुर नगर के छह विद्यालयों के छात्र-छात्रओं के बीच विधायक नित्यानंद राय ने छात्रवृत्ति, साइकिल व पोशाक की राशि का वितरण किया. इस दौरान एक करोड़ इक्कीस लाख 46 हजार रुपये बांटे गये. विधायक श्री राय ने शिक्षा की महत्ता पर प्रकाश डाला. जीए उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में प्राचार्य गिरीश चंद्र मिश्र की अध्यक्षता में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 28, 2013 11:08 PM
हाजीपुर
नगर के छह विद्यालयों के छात्र-छात्रओं के बीच विधायक नित्यानंद राय ने छात्रवृत्ति, साइकिल व पोशाक की राशि का वितरण किया. इस दौरान एक करोड़ इक्कीस लाख 46 हजार रुपये बांटे गये. विधायक श्री राय ने शिक्षा की महत्ता पर प्रकाश डाला. जीए उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में प्राचार्य गिरीश चंद्र मिश्र की अध्यक्षता में कार्यक्रम हुआ. वरीय शिक्षक प्रभुनाथ पांडेय के संचालन किया. विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्य अशोक कुमार सिंह, वार्ड आयुक्त रमाकांत ठाकुर, बबिता देवी, तेतरी देवी आदि लोग उपस्थित थे. राज किशोर उच्च विद्यालय, युसुफपुर में प्राचार्य शिव बालक राय प्रभाकर की अध्यक्षता में संपन्न वितरण समारोह का विधायक श्री राय ने उद्घाटन किया. मौके पर नगर पर्षद की सभापति रमा निषाद, उपसभापति विजय कुमार, पार्षद सत्य नारायण चौधरी, बैद्यनाथ प्रसाद, सामाजिक कार्यकर्ता संजीव कुमार चौरसिया समेत अनेक लोग उपस्थित थे. राज्य संपोषित बालिका उच्च विद्यालय में प्राचार्य उषा सिन्हा की अध्यक्षता में आयोजित वितरण समारोह में 39 लाख 49 हजार रुपये वितरित किये गये. प्रेम उच्च विद्यालय, जढुआ में प्राचार्य रेणु कुमारी की अध्यक्षता में संपन्न वितरण समारेाह में 15 लाख 90 हजार रुपये बांटे गये. मौके पर प्रो रवींद्र प्रसाद सिंह, राजेंद्र कुमार बनफूल आदि उपस्थित थे. सहयोगी उच्च विद्यालय में भी बच्चों के बीच राशि का वितरण किया गया. इंटरमीडिएट वीमेंस कॉलेज में प्राचार्य डॉ मीरा सिंह की अध्यक्षता में संपन्न समारोह में सचिव राम निरंजन सिंह ने 12 वीं कक्षा के 427 छात्रओं के बीच 4 लाख 27 हजार रुपये का वितरण किया गया. इस अवसर पर ट्रस्ट में सदस्य विकास कुमार सिंह, संजीव कुमार एवं शिक्षक शिक्षकेतर क र्मचारी उपस्थित थे. राजकीय कन्या मध्य विद्यालय, हथसारगंज में वर्ग एक से लेकर आठ तक 222 छात्रों के बीच एक लाख 24 हजार रुपये का वितरण किया गया. जबकि छात्रवृत्ति का वितरण कम आवंटन होने के कारण नहीं हो सका. इस अवसर पर नगर पर्षद की सभापति रमा निषाद, शिक्षा समिति की सचिव रीना देवी, प्रभारी प्रधानाध्यापक शांति कुमारी, संकुल समन्वयक अनुज कुमार सिंह आदि लोग उपस्थित थे. राजकीय मध्य विद्यालय, बागमूसा में छात्र-छात्रओं के बीच राशि वितरण में अनियमितता का आरोप लगाते हुए अभिभावकों ने हंगामा भी किया. घटना की सूचना मिलने पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने पहुंच कर लोगों को समझा-बुझा कर मामला शांत कराया. अरनियां संवाददाता के अनुसार, उच्च विद्यालय लोमा पीरापुर में 163 छात्र-छात्रओं के बीच 4 लाख 7 हजार 500 रुपये का वितरण किया गया. प्रधानाध्यापक सह सचिव अशोक कुमार चौधरी, लोमा पंचायत की मुखिया वीणा देवी, कांग्रेसी नेता पृथ्वी नाथ झा, जंदाहा प्रखंड के बीस सूत्री के अध्यक्ष अशोक कुमार चौधरी, अमरेंद्र कुमार मंटू, अखिलेश शर्मा, शिक्षक श्याम किशोर ठाकुर, अजय कुमार, अरविंद कुमार ठाकुर, रेणुका कुमारी, शिप्रा कुमारी, रीता कुमारी आदि उपस्थित थे. राजापाकर संवाददाता के अनुसार, प्रखंड क्षेत्र के बखरी बराई पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बनवीरा मंच पासवान टोला के परिसर में पोशाक राशि का वितरण मुखिया संजू देवी ने किया. इस दौरान डॉ हरिलाल राय, प्रधानाध्यापक रेखा कुमारी, सहायक शिक्षक सीता कुमारी, अध्यक्ष नाथू प्रसाद सिंह, सचिव राधिका देवी, जगदेव पासवान, रवींद्र सिंह, सूरज पासवान, रवींद्र पासवान, देवेंद्र पासवान, मोती लाल साह, राज कुमार सिंह आदि लोग उपस्थित थे. उत्क्रमित मध्य विद्यालय, कल्याणपुर फकीर टोले में पोशाक राशि का वितरण मुखिया संजू देवी ने किया. इस अवसर पर डॉ हरिमंगल राय, प्रधानाध्यापक मुकेश कुमार राय, सहायक शिक्षक रंजीत कुमार, मिथलेश कुमार, धर्मेद्र कुमार, कुमारी वीणा, वकील कुमार, अध्यक्ष विनोद प्रसाद, सचिव पुष्पा देवी, नरेश सहनी, राजेंद्र राय, संजीवन राय, राम शंकर राय,योगेंद्र सहनी आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version