जुड़ावनपुर के दारोगा समेत दो की हत्या

पूर्व मुखिया थाने पर बैठ कर पी रहे थे शराब बिदुपुर (वैशाली) : शिवनगर पंचायत के पूर्व मुखिया श्रीकांत राय ने बुधवार की रात जुड़ावनपुर के थानाध्यक्ष अनिल कुमार और एक दफादार के बेटे की गोली मार कर हत्या कर दी, जबकि गोली लगने से एक ग्रामीण घायल हो गया. थानाध्यक्ष मधेपुरा जिले के गम्हरिमा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 2, 2014 4:43 AM

पूर्व मुखिया थाने पर बैठ कर पी रहे थे शराब

बिदुपुर (वैशाली) : शिवनगर पंचायत के पूर्व मुखिया श्रीकांत राय ने बुधवार की रात जुड़ावनपुर के थानाध्यक्ष अनिल कुमार और एक दफादार के बेटे की गोली मार कर हत्या कर दी, जबकि गोली लगने से एक ग्रामीण घायल हो गया. थानाध्यक्ष मधेपुरा जिले के गम्हरिमा थाने के चंदनपट्टी गांव के निवासी थे. आरोपित श्रीकांत राय की पत्नी वर्तमान में शिवनगर की मुखिया हैं.

जानकारी के अनुसार नये साल के जश्न में पूर्व मुखिया श्रीकांत राय अपने करीबियों के साथ चुड़ावनपुर थाने पर बैठ कर शराब पी रहा था. इसी बीच आग्‍नेयास्त्र के लाइसेंस को लेकर थानाध्यक्ष अनिल कुमार से उसकी कहासुनी हो गयी. मामला तूल पकड़ने पर पूर्व मुखिया श्रीकांत राय ने गोलीबारी शुरू कर दी.

गोलीबारी में थानाध्यक्ष अनिल कुमार, दफादार शिवपूजन सिंह का पुत्र सुधीर कुमार और एक ग्रामीण घायल हो गये. तीनों को पीएमसीएच भेजा गया, जहां इलाज के दौरान थानाध्यक्ष अनिल कुमार व सुधीर कुमार की मौत हो गयी. थाने पर अचानक गोलीबारी से वहां मौजूद पुलिसकर्मी अवाक रह गये. गोलियों की आवाज सुनते ही लोगों में अफरातफरी मच गयी. आसपास के इलाके में दहशत व्याप्त हो गयी. सूचना मिलते ही वरीय अधिकारी घटनास्थल की ओर रवाना हो गये. एसडीपीओ ने बताया कि वह मामले की छानबीन कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version