मौसम का पारा 40 के पार लोगों में हाहाकार

हाजीपुर : मौसम के मिजाज में आये परिवर्तन के कारण आम जनजीवन अस्त व्यस्त होने लगा है. मौसम का पारा अप्रैल माह के प्रथम सप्ताह में ही 40 से अधिक हो जाने से लोगों की दिनचर्या में तब्दीली आने लगी है. लगातार बढ़ रहे तापमान के बीच शनिवार को हाजीपुर का अधिकतम तापमान 42 डिग्री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 10, 2016 6:29 AM

हाजीपुर : मौसम के मिजाज में आये परिवर्तन के कारण आम जनजीवन अस्त व्यस्त होने लगा है. मौसम का पारा अप्रैल माह के प्रथम सप्ताह में ही 40 से अधिक हो जाने से लोगों की दिनचर्या में तब्दीली आने लगी है. लगातार बढ़ रहे तापमान के बीच शनिवार को हाजीपुर का अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम की इस बेरुखी के कारण लोगों के स्वास्थ्य पर भी असर पड़ रहा है. सर्दी-खांसी जैसी बीमारी के कारण लोग परेशान हैं.

देह को झुलसा देनेवाली है गरमी : अप्रैल के प्रथम सप्ताह में ही देह को झुलसा देनेवाली गरमी के कारण लोग परेशान हैं. जिला मुख्यालय में दिन के दस बजे के बाद हीं सड़कों पर भीड़ छंटने लगती है और लोग आवश्यक आवश्यकता होने पर ही घर से निकल रहे हैं. गरमी के इस रुख से लोग काफी चिंतित हैं कि यदि अप्रैल माह के प्रथम सप्ताह में ही यह स्थिति है तो मई-जून में क्या स्थिति होगी.
बच्चों को हो रही परेशानी : व्यस्क और बुजुर्ग लोग तो किसी तरह इसे सहन कर ले रहे हैं, लेकिन बच्चों को काफी कठिनाई हो रही है. जिले के अधिकतर विद्यालयों का कार्यकाल 8.30 बजे से 1.30 बजे तक है. जब विद्यालयों में छुट्टी होती है तब बच्चों की बेचैनी देखते ही बनती है. यदि शहर में कहीं जाम की स्थिति हो तब उन छोटे-छोटे बच्चों की बेचैनी बढ जाती है. कई बच्चें कड़ी धूप के कारण बीमार हो गये हैं.
शाम होने के बाद बाजार में बढ़ती है भीड़ : मौसम में आये परिवर्तन के कारण लोगों के दिनचर्या में बदलाव आया है. लोग दिन में अपने घरो में दुबके रहते हैं और देर शाम अपने घरों से बाहर निकल रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version