सेल्समैन से ढाई लाख की लूट

शहर के यादव चौक के पास बाइक सवारों ने दिया घटना को अंजाम दुकान से रुपये लेकर बैंक में जमा कराने जा रहे थे स्टेट बैंक के पास मौजूद गश्ती पुलिस ने नहीं किया पीछा नगर थाना क्षेत्र में शहर के बीचोंबीच भीड़ भरे बाजार से दिन-दहाड़े हुई कैश लूट की घटना ने एक बार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 12, 2016 4:44 AM

शहर के यादव चौक के पास बाइक सवारों ने दिया घटना को अंजाम

दुकान से रुपये लेकर बैंक में जमा कराने जा रहे थे
स्टेट बैंक के पास मौजूद गश्ती पुलिस ने नहीं किया पीछा
नगर थाना क्षेत्र में शहर के बीचोंबीच भीड़ भरे बाजार से दिन-दहाड़े हुई कैश लूट की घटना ने एक बार फिर लोगों में भय का वातावरण कायम कर दिया है. कैश लूट की यह घटना सिनेमा रोड में स्टेट बैंक की मुख्य शाखा से महज कुछ दूरी पर तब घटी जब पुलिस की बैंक गश्ती टीम पास में ही मौजूद थी.
हाजीपुर : शहर में यादव चौक के निकट से बाइक सवार दो अपराधियों ने सोमवार को दिन-दहाड़े एक कपड़ा दुकान के सेल्समैन से 2 लाख 50 हजार लूट कर फरार हो गये.
नगर थाना क्षेत्र में शहर के बीचोंबीच भीड़ भरे बाजार से दिन-दहाड़े हुई कैश लूट की घटना ने एक बार फिर लोगों में भय का वातावरण कायम कर दिया है. कैश लूट की यह घटना सिनेमा रोड में स्टेट बैंक की मुख्य शाखा से महज कुछ दूरी पर तब घटी, जब पुलिस की बैंक गश्ती टीम पास में ही मौजूद थी. बाइक सवार अपराधियों ने जब सेल्समैन से रुपये का थैला लूट कर भाग रहा था सेल्समैन के साथ आसपास के लोगों ने शोर भी मचाया,
लेकिन गश्ती की पुलिस ने भाग रहे अपराधियों का पीछा नहीं किया.
दिन के एक बजे हुई लूट की घटना : सूत्रों के अनुसार, शहर के अनवरपुर चौक स्थित सती टेक्स्टाइल्स नामक कपड़े की दुकान का सेल्समैन सुमन कुमार अपने दुकान से 2 लाख 50 हजार रुपये लेकर सिनेमा रोड स्थित भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा में जमा करने के लिये दिन में करीब एक बजे चला था.
सेल्समैन ढाई लाख रुपये एक थैला में रख कर पैदल ही बैक जा रहा था. बताया गया है कि वह यादव चौक के पास पहुंचा था कि एक अपाची बाइक पर सवार दो अपराधियों ने उसे घेर लिया और पिस्तौल दिखा कर रुपयों से भरे थैले को झपट कर फरार हो गया.
नकाबपोश और हेलमेट पहन रखे थे लुटेरे :
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि, लुटेरों में एक ने हेलमेट लगा रखा था, जबकि दूसरे ने अपने मुंह पर काले कपड़े का नाकाब लगा रखा था. पैदल जा रहे सुमन कुमार को आगे से रोक कर उसके पास से थैला लूटने के बाद बाइक सवार दोनों लुटेरे नया टोला बागदुल्हन की ओर तेजी से भाग निकला.
बताया गया है कि जब तक कि सेल्समैन हल्ला करता या आसपास के लोग लुटेरों की ओर लपकते बाइक सवार दोनों अपराधी अपनी बाइक से फरार होने में सफल हो गये. लूट के शिकार सेल्समैन सुमन ने घटना की सूचना तत्काल अपने मालिक को मोबाइल से दे दी.
शोर के बावजूद पुलिस ने नहीं किया पीछा : दुकान के मालिक अनवरपुर निवासी धर्मेंद्र कुमार सूचना मिलते ही तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गये और उसने लूट की सूचना नगर पुलिस को दी. सूचना पर पंहुची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है. पुलिस लूट के शिकार सेल्समैन सुमन कुमार से भी पूछताछ कर रही है. घटना को लेकर दुकानदार सुमन कुमार ने अज्ञात अपराधियों के खिलाफ लूट का मामला नगर थाना में दर्ज कराया है.
दो माह में 14 लाख 27 हजार की लूट
02 फरवरी : सराय थाने के अकबरपुर मलाही गावं की एक किराना दुकान से 75 हजार रुपये की लूट
02 फरवरी : नगर थाने के नखास चौक के भारत भारती स्कूल के संचालक से 80 हजार रुपये की लूट
24 फरवरी : सदर थाना क्षेत्र के दौलतपुर स्थित एक्सिस बैक से 8 लाख 27 हजार रुपये की लूट
09 अप्रैल : सदर थाने के दौलतपुर गांव से एक पेट्रोल पंप संचालक से 1 लाख रुपये की लूट
11 अप्रैल : शहर के यादव चौक के पास सेल्समैन से 2 लाख 50 हजार रुपये की लूट

Next Article

Exit mobile version