रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने किया हाजीपुर-बछवाड़ा दोहरीकरण कार्य का शिलान्यास

हाजीपुर-वैशाली के बीच सितंबर से ट्रेनें परियोजना को पूरा करने में नहीं होगी राशि की कमी हाजीपुर : रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने मंगलवार को यहां घोषणा की कि हाजीपुर-सुगौली नयी रेल लाइन के वैशाली तक का हिस्सा इस वर्ष के सितंबर तक पूरा कर लिया जायेगा और इस खंड पर ट्रेनें दौड़ने लगेंगी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 13, 2016 4:27 AM

हाजीपुर-वैशाली के बीच सितंबर से ट्रेनें

परियोजना को पूरा करने में नहीं होगी राशि की कमी
हाजीपुर : रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने मंगलवार को यहां घोषणा की कि हाजीपुर-सुगौली नयी रेल लाइन के वैशाली तक का हिस्सा इस वर्ष के सितंबर तक पूरा कर लिया जायेगा और इस खंड पर ट्रेनें दौड़ने लगेंगी. उन्होंने कहा कि रेलवे की जिन योजनाओं में किसानों की जमीन अधिगृहीत की गयी है, उनके लाभुकों को रेलवे नियमानुसार राशि का भुगतान और एक सदस्य को नौकरी देने में कार्रवाई की जायेगी. रेल राज्यमंत्री ने कहा कि पूर्व मध्य रेलवे ने पिछले दो सालों में वर्षों से लंबित कई बड़ी परियोजनाओं को वरीयता प्रदान करते हुए पूरा कराया है.
उन्होंने कहा कि इस सरकार में किसी भी परियोजना के लिए पैसे की कमी नहीं होने दी जायेगी. रेल राज्य मंत्री आज यहां हाजीपुर-बछवाड़ा रेलखंड के दोहरीकरण का शिलान्यास करने के दौरान यह घोषणा की. इस अवसर पर केंद्रीय उपभोक्ता खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री राम विलास पासवान, बेगुसराय के सांसद डॉ भोला सिंह, उजियारपुर के सांसद नित्यानंद राय, हाजीपुर के विधायक अवधेश सिंह तथा विधायक विद्यासागर निषाद भी उपस्थित थे.
हाजीपुर में पश्चिमी ओर से बनेगी सेकेंड इंट्री : श्री सिन्हा ने कहा कि आजादी के बाद से रेलवे में 18 गुणा यात्री यातायात में तथा नौ गुणा माल यातायात में वृद्धि हुई है, जबकि इसके नेटवर्क का विस्तार मात्र सवा दो गुणा ही हुआ है. पूरे भारतीय रेल में 492 ऐसे रेलखंड हैं, जिनपर वर्तमान क्षमता से 100 से 150 प्रतिशत तक परिचालन किया जा रहा है.
इसी के मद्देनजर प्रधानमंत्री एवं रेलमंत्री ने रेलवे के नेटवर्क एवं आधारभूत संरचना के विकास पर बल देते हुए परियोजनाओं को पूरा करने के लिए रेलवे में ज्यादा-से-ज्यादा निवेश का काम किया है. उन्होंने कहा कि रेलवे बिहार में चल रही रेल परियोजनाओं को समय पर पूरा करने के लिए अधिक से अधिक राशि स्वीकृत की है. पिछले वर्ष रेलवे ने बिहार के परियोजनाओं के लिए लगभग ढाई हजार करोड़ की राशि स्वीकृत की थी.
इस वर्ष में रेलवे द्वारा 3171 हजार करोड़ की राशि स्वीकृत की गयी है, जो पिछले वर्ष की तुलना में 29 प्रतिशत अधिक है. इस वर्ष के रेल बजट में बिहार में गंगा नदी पर कटरिया-विक्रमशिला के बीच 16 हजार करोड़ की लागत से एक नये पुल की स्वीकृति दी गयी है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हाजीपुर स्टेशन का विकास किया जाना है, जिसके तहत हाजीपुर स्टेशन पर पश्चिमी ओर से एक दूसरा प्रवेश द्वार, दो नया प्लेटफाॅर्म तथा फुट ओवरब्रिज का निर्माण किया जायेगा.
हाजीपुर से खुले दिल्ली के लिए सीधी ट्रेन : पासवान
केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान ने अपने संबोधन में कहा कि हाजीपुर-बछवाड़ा का दोहरीकरण मेरे लिए काफी प्रसन्नता की बात है. मेरे रेल मंत्रित्व काल में ही हाजीपुर-बछवाड़ा रेलखंड का छोटी लाइन से बड़ी लाइन में परिवर्तन किया गया था और आज उसके दोहरीकरण का शिलान्यास किया जा रहा है. उन्होंने हाजीपुर स्टेशन से दिल्ली के लिए औरिजिनेटिंग ट्रेन चलने की आवश्कता पर बल दिया, क्योंकि हाजीपुर में पूर्व मध्य रेल का क्षेत्रीय कार्यालय है.
लेकिन अभी तक हाजीपुर से दिल्ली के लिए कोई औरिजिनेटिंग ट्रेन नहीं है. श्री पासवान ने हाजीपुर-महुआ-पातेपुर नयी रेल लाइन निर्माण के लिए भी अपनी मांग रखी. वहीं, सांसद नित्यानंद राय तथा विधायक अवधेश सिंह ने भी रेल राज्यमंत्री से यात्री सुविधाओं में बढ़ोतरी के लिए कई मांगें रखीं. इस मौके पर पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक आदित्य कुमार मित्तल ने अतिथियों का स्वागत किया तथा मोमेंटो देकर सम्मानित किया.
सोनपुर मंडल रेल प्रबंधक एमके अग्रवाल ने धन्यवाद ज्ञापन किया. इस अवसर पर निर्माण उत्तरी के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी निर्माण बीपी गुप्ता, प्रमुख मुख्य इंजीनियर पीके मिश्रा, सीपीआरओ अरविंद कुमार रजक, इरकॉन के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक मोहन तिवारी सहित अन्य उच्चाधिकारी उपस्थित थे.
परियोजना पर एक नजर
परियोजना की कुल लंबाई- 72 किमी
निर्माण पर अनुमानित लागत- 678.54 करोड़
इस खंड पर क्रॉसिंग स्टेशन-10
इस खंड पर हॉल्ट स्टेशन- 07
दोहरीकरण कार्य एजेंसी- इरकॉन
कार्य पूरा होने की अवधि- 3 वर्ष
अन्य यात्री सुविधाओं पर व्यय-35 करोड़
निर्माण से लाभ- वैशाली, समस्तीपुर एवं बेगूसराय

Next Article

Exit mobile version