यज्ञ के लिए कलशयात्रा आज

501 कुंवारी कन्याएं व महिलाएं होंगी शामिल हाजीपुर : सांचीपट्टी लीची गाछी शिव शक्ति मंदिर प्रांगण में आयोजित तीन दिवसीय श्री-श्री 208 अष्टयाम महायज्ञ की भव्य कलशयात्रा गुरुवार को निकाली जायेगी. इस शोभायात्रा में 501 कुंवारी कन्याओं एवं महिलाओं के अलावा काफी संख्या में श्रद्धालु शामिल होंगे. भव्य कलशयात्रा में हाथी, घोड़ा, बैंड बाजा आदि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 14, 2016 2:23 AM

501 कुंवारी कन्याएं व महिलाएं होंगी शामिल

हाजीपुर : सांचीपट्टी लीची गाछी शिव शक्ति मंदिर प्रांगण में आयोजित तीन दिवसीय श्री-श्री 208 अष्टयाम महायज्ञ की भव्य कलशयात्रा गुरुवार को निकाली जायेगी. इस शोभायात्रा में 501 कुंवारी कन्याओं एवं महिलाओं के अलावा काफी संख्या में श्रद्धालु शामिल होंगे. भव्य कलशयात्रा में हाथी, घोड़ा, बैंड बाजा आदि के अलावा छोटे-छोटे बच्चे विभिन्न देवी-देवताओं के रूप में सजे रहेंगे. श्रद्धालुओं की जय घोष से हाजीपुर शहर गूंज उठेगा.
श्री-श्री अष्टयाम महायज्ञ सांचीपट्टी, शिव-शक्ति मंदिर, लीची गाछी से सीता चौक, लालगंज रोड, गांधी चौक, नखास चौक होती हुई सीढ़ी घाट से कलशयात्रा पहुंचेगी. वहां महायज्ञ के कार्यक्रम को वैदिक मंत्रों द्वारा यज्ञाचार्य परम पूज्य स्वामी अरविंद जी महाराज के द्वारा वहां वेद मंत्रों के साथ कलशों में गंगा जल को भरा जायेगा.
इसके बाद श्रद्धालु महिलाएं व कन्याएं पुन: कलश को माथे पर लेकर हाजीपुर मार्ग से अष्टयाम महायज्ञ स्थल पहुंचेंगी, जहां कलशों को स्थापित किया जायेगा. कलशयात्रा में शामिल होने के लिए काफी संख्या में महिलाएं अपना नाम दर्ज करवा रही हैं. इस आशय की जानकारी समाजसेवी अरविंद कुमार ने दी.
अष्टयाम महायज्ञ के अध्यक्ष नवीन कुमार सिंह के तत्वावधान में चल रहा है. इस कलशयात्रा में मुन्ना सिंह, अखिलेश कुमार सिंह, सुधीर, श्रवन, मुकेश पांडेय,दिलीप एवं समस्त कार्यकर्ता सहयोग कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version