स्पिरिट बरामदगी मामले में तीन पर प्राथमिकी

हाजीपुर : करताहां थाना क्षेत्र के घटारो गांव से बुधवार को काफी मात्रा में बरामद की गयी स्पिरिट के मामले में पुलिस ने तीन के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज की है. विदित हो कि गांव के ललन सिंह के पॉल्ट्री फार्म पर छापेमारी कर उत्पाद विभाग की टीम ने करताहां पुलिस के सहयोग से बुधवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 15, 2016 6:11 AM

हाजीपुर : करताहां थाना क्षेत्र के घटारो गांव से बुधवार को काफी मात्रा में बरामद की गयी स्पिरिट के मामले में पुलिस ने तीन के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज की है. विदित हो कि गांव के ललन सिंह के पॉल्ट्री फार्म पर छापेमारी कर उत्पाद विभाग की टीम ने करताहां पुलिस के सहयोग से बुधवार को 52 ड्रम में 10 हजार 400 लीटर स्पिरिट बरामद की थी. इस मामले में ललन सिंह, अजय राय एवं वैभव सिंह के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

11 बजे तक स्कूल संचालन को सराहा : महनार रोड. महनार प्रखंड में जिला पदाधिकारी के द्वारा सरकारी तथा गैर सरकारी विद्यालयों को सुबह साढ़े छह बजे से साढ़े 11 बजे चलाने के निर्देश को स्थानीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं तथा अभिभावकों ने स्वागत किया है.
तेज धूप और झुलसा देनेवाली पछुआ हवा के कारण बहुत से अभिभावक बच्चों को स्कूल भेजने में संकोच कर रहे थे .
और बच्चे भी स्कूल जाने से कतराते थे.

Next Article

Exit mobile version