उपद्रव. सीवान-गोपालगंज एनएच 85 पर दूसरे दिन भी परिचालन रहा ठप
मीरगंज में फिर झड़प, निषेधाज्ञा शनिवार को रैपिड एक्शन फोर्स ने िकया फ्लैग मार्च चारों तरफ सड़कों पर पसरा रहा सन्नाटा, कर्फ्यू जैसी बनी स्थिति सभी दुकानें रहीं बंद, घरों से बाहर नहीं निकले लोग मुखिया प्रत्याशी समेत तीन दर्जन संदिग्ध हिरासत में मीरगंज :मीरगंज में दूसरे दिन शांति समिति की बैठक के पहले ही […]
मीरगंज में फिर झड़प, निषेधाज्ञा
शनिवार को रैपिड एक्शन फोर्स ने िकया फ्लैग मार्च
चारों तरफ सड़कों पर पसरा रहा सन्नाटा, कर्फ्यू जैसी बनी स्थिति
सभी दुकानें रहीं बंद, घरों से बाहर नहीं निकले लोग
मुखिया प्रत्याशी समेत तीन दर्जन संदिग्ध हिरासत में
मीरगंज :मीरगंज में दूसरे दिन शांति समिति की बैठक के पहले ही फिर झड़प हो गयी. स्थिति विस्फोटक होते देख पुलिस ने बल प्रयोग किया. साथ ही मीरगंज में निषेधाज्ञा लगा दी गयी. पूरा माहौल कर्फ्यू जैसा बन गया. स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए शनिवार को रैपिड एक्शन फोर्स (रैफ) व बीएमपी को बुलाना पड़ा. मीरगंज के चप्पे-चप्पे पर पुलिस के अधिकारी निगरानी कर रहे हैं. पुलिस ने उपद्रव में अबतक मुखिया प्रत्याशी मनीष मिश्रा समेत तीन दर्जन संदिग्धों को हिरासत में लिया है.
हालांकि प्रशासन ने डेढ़ दर्जन लोगों को गिरफ्तार किये जाने की पुष्टि की है. सीवान-गोपालगंज एनएच 85 पर मीरगंज को सील कर दिया गया. बड़े वाहनों के परिचालन दूसरे दिन भी बाधित रहा. बाजार की दुकानें भी पूरी तरह से बंद रहीं. उधर, पुलिस ने मीरगंज समेत तमाम धार्मिक स्थलों की सुरक्षा बढ़ा दी है. चौक – चौराहों पर दंडाधिकारियों के साथ पुलिस बलों को तैनात किया गया है. जिला प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रण में बताया है.