सड़क पर लगती हैं बाइकें, नहीं है कोई चिंता

हाजीपुर : शहर के कई मार्गों पर स्थित कार्यालयों के कारण वहां आनेवाले लोग अपनी बाइक को सड़क पर खड़ी कर देते हैं और लोग दिन भर सड़क जाम से त्रस्त रहते हैं, लेकिन इसकी चिंता किसी को नहीं है. न तो कार्यालय संचालित करने वालों को, न ही मकान मालिकों को और न ही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 19, 2016 12:16 AM

हाजीपुर : शहर के कई मार्गों पर स्थित कार्यालयों के कारण वहां आनेवाले लोग अपनी बाइक को सड़क पर खड़ी कर देते हैं और लोग दिन भर सड़क जाम से त्रस्त रहते हैं, लेकिन इसकी चिंता किसी को नहीं है. न तो कार्यालय संचालित करने वालों को, न ही मकान मालिकों को और न ही जिला प्रशासन को.

शहर को जाम से मुक्त कराने के लिए इस मर्ज की दवा आवश्यक है. शहर की अधिकतर सड़कें आवश्यकता से कम चौड़ी है और जो सड़क है उसमें से भी लगभग आधा हिस्सा अतिक्रमित है.

क्या है समस्या : शहर के अति व्यस्ततम मार्ग गुदरी रोड में स्थित एलआइसी कार्यालय, सिनेमा रोड में स्थित एसबीआइ की शाखा, राजेंद्र चौक-सुभाष चौक मार्ग पर स्थित कई बैंक, सदर अस्पताल रोड स्थित नर्सिंग होम और बैंक के पास पर्याप्त पार्किंग सुविधा उपलब्ध नहीं है.

फलत: यहां आनेवाले लोग अपनी बाइक को सड़क पर खड़ी कर कार्यालय में चले जाते हैं और तब तक आम लोग सड़क जाम का सामना करते रहते हैं. इस चारों प्रमुख मार्ग पर सड़क जाम का एक प्रमुख कारण यह भी है लेकिन इसका समाधान खोजने की दिशा में अब तक कोई कार्रवाई धरातल पर नहीं दिख रही हैं.

Next Article

Exit mobile version