वैशाली की अनदेखी कर रही राज्य सरकार : डॉ रघुवंश

हाजीपुर : पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ रघुवंश प्रसाद सिंह ने राज्य सरकार पर ऐतिहासिक वैशाली की अनदेखी करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की उपेक्षा के कारण वैशाली महोत्सव का स्तर गिरता जा रहा है. पहले कभी राष्ट्रपति से लेकर प्रधानमंत्री तक इस महोत्सव का उद्घाटन करने के लिए पहुंचते रहे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 19, 2016 12:17 AM

हाजीपुर : पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ रघुवंश प्रसाद सिंह ने राज्य सरकार पर ऐतिहासिक वैशाली की अनदेखी करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की उपेक्षा के कारण वैशाली महोत्सव का स्तर गिरता जा रहा है. पहले कभी राष्ट्रपति से लेकर प्रधानमंत्री तक इस महोत्सव का उद्घाटन करने के लिए पहुंचते रहे हैं.

हाल के वर्षों तक राज्यपाल और मुख्यमंत्री इस आयोजन में शिरकत करते रहे हैं. लेकिन वर्तमान सरकार ने इस ऐतिहासिक आयोजन को उपेक्षित कर दिया है. न तो राज्यपाल और न ही मुख्यमंत्री महोत्सव में शिरकत कर रहे हैं. पूर्व सांसद ने मुख्यमंत्री को पत्र लिख कर याद दिलाया है कि वैशाली में भगवान बुद्ध का अस्थि कलश और बुद्ध सम्यक दर्शन संग्रहालय स्थापित करने के लिए वर्ष 2010 में ही हाइकोर्ट ने आदेश दिया था.

कोर्ट का आदेश था कि एक साल के अंदर इसे वैशाली में स्थापित किया जाये, लेकिन पांच साल गुजर गये, अभी तक सरकार जमीन ही खोज रही है. इसी तरह विश्व की प्रथम गणतंत्र भूमि पर गणतंत्र दिवस का राष्ट्रीय ध्वज वैशाली में राज्यपाल या मुख्यमंत्री के हाथों फहराये जाने की अनुमति मिल गयी है. लेकिन इसकी शुरुआत नहीं की जा रही है. डॉ सिंह ने मुख्यमंत्री से कहा है कि वह इस वैशाली महोत्सव में आकर इस दोनों मामले में खुद घोषणा करें. वैशाली की महान जनता इस बात का इंतजार कर रही है.

Next Article

Exit mobile version