लालगंज : लालगंज थाना क्षेत्र के बसंता जहानाबाद घाट पर मानपुर स्थित महावीर मंदिर परिसर में होनेवाले अष्टयाम एवं राम जानकी के मूर्ति स्थापना एवं प्राणप्रतिष्ठा से पूर्व होनेवाली कलश यात्रा में शामिल खरौना पंचायत के वार्ड संख्या 8 के निर्वतमान वार्ड सदस्य जगन्नाथ बसंत गांव निवासी सत्येंद्र पासवान के पुत्र 16 वर्षीय सौरभ कुमार उर्फ गोलू का नारायणी नदी में स्नान के दरम्यान डूबने से मौत हो गयी.
गोलू कलश यात्रियों के साथ जल भरी कराने नारायणी नदी के बसंता जहानाबाद घाट गया था. तत्पश्चात जलभरी करने वाली महिलाओं के सहयोग के लिए वह नारायणी नदी में स्नान के लिए गया कि इसी बीच वह गहरे पानी में डूब गया. हालांकि डूबते लोगों ने देख लिया व तत्क्षण स्थानीय लोगों ने नदी में छलांग लगा कर बचाने का प्रयास किया परंतु उसे बचा नहीं पाया.
तत्पश्चात घाट पर अफरातफरी मच गयी और लोगों ने स्थानीय प्रशासन को सूचना दी. वह अपने तीन भाइयों में सबसे बड़ा था. वह मेधावी छात्र था. वहीं मां का रोते-रोते बुरा हाल हो गया है.