राहत कार्य से अग्निपीड़ितों को मिली राहत

भगवानपुर : थाना क्षेत्र के महम्मदपुर हरी गांव में रविवार को हुई अगलगी की घटना में देर रात तक फयर बिग्रेड की दो गाड़ियों की काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया सका. हालांकि हल्का-फुल्का बची आग की चिनगारी को सोमवार की सुबह छोटा फायर बिग्रेड की गाड़ी से बुझाया गया. लगभग 24 घंटे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 26, 2016 3:49 AM

भगवानपुर : थाना क्षेत्र के महम्मदपुर हरी गांव में रविवार को हुई अगलगी की घटना में देर रात तक फयर बिग्रेड की दो गाड़ियों की काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया सका. हालांकि हल्का-फुल्का बची आग की चिनगारी को सोमवार की सुबह छोटा फायर बिग्रेड की गाड़ी से बुझाया गया. लगभग 24 घंटे बाद अग्निपीड़ित परिवारों के बीच अंचलाधिकारी द्वारा सोमवार की दोपहर पॉलीथिन और 6-6 हजार रुपये नकद राशि मुहैया करायी गयी तथा तत्काल शिविर के माध्यम से पीड़ित परिवारों को भोजन मुहैया कराया जा रहा है.

वहीं सोमवार की सुबह से ही जिला पार्षद उम्मीदवारों द्वारा प्लास्टिक, तिरपाल, महिलाओं व बच्चों को कपड़े तथा खाना-नाश्ता की व्यवस्था की जा रही है. कोई सतु पिलवा रहे हैं तो कोई चूड़ा व दही खिला रहे हैं तो कई उम्मीदवार बच्चों में बिस्कुट के पैकेट बाट रहे हैं. सोमवार की शाम अनुमंडलाधिकारी सदर घटनास्थल पर पहुंचे और राहत वितरण सहित अन्य मामलों की जांच की तथा हरसंभव सहायता दिलाने का आश्वासन दिया.

Next Article

Exit mobile version