मुसीबत . जिले में नहीं कम रहीं अगलगी की घटनाएं, लापरवाही भी कारण
Advertisement
महुआ में आग लगने से आधा दर्जन घर राख
मुसीबत . जिले में नहीं कम रहीं अगलगी की घटनाएं, लापरवाही भी कारण महुआ नगर : प्रखंड क्षेत्र की डगरू पंचायत के मिल्की गांव में शनिवार की रात्रि अचानक आग लगने से आधा दर्जन घर जल कर राख हो गया. जानकारी के अनुसार मिल्की गांव निवासी सेवक साह, जीतेंद्र साह, नागेंद्र साह, सक्रिंद साह एवं […]
महुआ नगर : प्रखंड क्षेत्र की डगरू पंचायत के मिल्की गांव में शनिवार की रात्रि अचानक आग लगने से आधा दर्जन घर जल कर राख हो गया. जानकारी के अनुसार मिल्की गांव निवासी सेवक साह, जीतेंद्र साह, नागेंद्र साह, सक्रिंद साह एवं नंदलाल साह समेत आधा दर्जनों घरों में रखा अनाज, कपड़ा, आभूषण समेत अन्य सामग्री जल कर खाक हो गयी.
घटना की सूचना पर स्थानीय अंचल कर्मचारी संजीव कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और रिपोर्ट दर्ज की. आग लगने से बेघर हुए इन आधा दर्जन परिवारों के समय फिलहाल जटिल समस्या उत्पन्न हो गयी है. स्थानीय प्रशासन द्वारा पीड़ित परिवारों को क्या राहत मिलेगी इसकी अब तक कोई घोषणा नहीं की गयी है, लेकिन पीड़ित परिवारों को उचित सरकारी मुआवजा मिलना चाहिए.
वैशाली में आठ घर जले :
वैशाली : प्रखंड क्षेत्र की भगवानपुरस्ती पंचायत के बड़दहिया गांव में अचानक लगी आग से संजय साह, कौमिल्या देवी, भाग्यनारायण साह, रामनारायण साह, राजेंद्र साह सहित आठ लोगों के घर जल कर राख हो गये. घटना में लाखों की संपत्ति का नुकसान होने की आशंका है. सीओ विवेक मिश्रा ने बताया कि पीड़ितों की पहचान कर राहत सामग्री प्रदान करने की कार्रवाई की जा रही है.
लालगंज में दो घर जल कर खाक: लालगंज. अंचल क्षेत्र अंतर्गत पुरैनिया पंचायत के सठीऔता गांव में सोमवार की दोपहर हुई अगलगी की घटना में दो घर जल कर राख हो गये. हालांकि ग्रामीणों की तत्परता से अन्य घरों को जलने से बचा लिया गया. आग जियालाल राय के घर में शुरू हुई व देखते-देखते अरविंद राय के घर को अपने आगोश में ले लिया. ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया तथा दूसरे घरों में आग को फैलने से रोक दिया. बाद में लालगंज थाने के छोटे दमकल से आग पर काबू पाया गया.
घटना के बाद पीड़ित परिवारों के बीच स्थानीय सीओ मुन्ना प्रसाद ने गांव जाकर प्रति परिवार छह-छह हजार रुपये एवं एक-एक पॉलीथिन प्रदान की. इस दौरान कहा कि दोनों पीड़ित परिवारों को आरटीजीएस के माध्यम से उनके खातों में 38-38 सौ रुपये भेजे जायेंगे. सीओ ने बताया कि रविवार को ऐतवारपुर गांव में हुई अगलगी की घटना में पीड़ित नौ परिवारों एवं करताहां बुजुर्ग गांव में पीड़ित एक परिवार को रविवार की देर शाम अंचल निरीक्षक महेंद्र पासवान द्वारा मुआवजे की राशि उपलब्ध करवा दी गयी थी. वहीं उनके खातों में भी बाकी की राशि भेजी जानी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement