सैकड़ों लोग हुए बेघर राहत की जोह रहे हैं बाट
नाश्ता बनाने में लगी आग सहदेई बुजुर्ग : चकजमाल ग्राम में आग लगने से रामदयाल साह का मकान जल कर राख हो गया. आग नाश्ता बनाने के दौरान लगी. देखते-ही-देखते पूरे ग्रामीण जमा हो गये तथा आग पर काबू पाने की कोशिश की. इसके बाद मेहनत काम आया और आग पर काबू पाते ही महनार […]
नाश्ता बनाने में लगी आग
सहदेई बुजुर्ग : चकजमाल ग्राम में आग लगने से रामदयाल साह का मकान जल कर राख हो गया. आग नाश्ता बनाने के दौरान लगी. देखते-ही-देखते पूरे ग्रामीण जमा हो गये तथा आग पर काबू पाने की कोशिश की. इसके बाद मेहनत काम आया और आग पर काबू पाते ही महनार से दमकल भी पहुंच गया है. इधर पड़ोसी अर्जुन साह की बच्ची की शादी कल है, जिसकी सारी तैयारी हो चुकी थी. जिनका घर उनके ही बगल में था. उनका भी सारा सामान रोड पर बिखरा हुआ है, लेकिन बच गया है. सामाजिक कार्यकर्ताओं का आना शुरू हो गया है, लेकिन प्रशासन के लोग समाचार प्रेषण तक घटनास्थल पर नहीं पहुंचे थे. जबकि अंचल कार्यालय की दूरी आधा किलोमीटर है.