चलती स्काॅर्पियो में लगी आग, अफरा-तफरी
महनार : लावापुर नारायण महनार से मुजफ्फरपुर बराती जा रही स्काॅर्पियो के इंजन में अचानक आग लग गयी. इसमें बाल-बाल बच गये बराती. ग्रामीणों की तत्परता से तत्काल आग पर काबू पाया गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार, महनार के लावापुर निवासी राजकमल की बरात उक्त स्कॉर्पियो से मुजफ्फरपुर जा रही थी. रास्ते में पहाड़पुर गांव […]
महनार : लावापुर नारायण महनार से मुजफ्फरपुर बराती जा रही स्काॅर्पियो के इंजन में अचानक आग लग गयी. इसमें बाल-बाल बच गये बराती. ग्रामीणों की तत्परता से तत्काल आग पर काबू पाया गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार, महनार के लावापुर निवासी राजकमल की बरात उक्त स्कॉर्पियो से मुजफ्फरपुर जा रही थी. रास्ते में पहाड़पुर गांव के पास उसमें आग लगी, बराती गाड़ी से उतर कर जान बचा कर भागे. सभी बराती सुरक्षित हैं. गाड़ी महनार शाहपुर निवासी विश्वंभर प्रसाद सिंह की बतायी गयी है.