विक्रमा की हत्या में एक आरोपित धराया

मकेर के चैनपुर में सोमवार की रात गला रेत की गयी थी हत्या तांत्रिक ने अर्जुन को बताया था कि विक्रमा की मां डायन है, जादू-टोना से ले ली जान परसा : चाकू से गरदन काट हत्या कर भाग रहे अपराधी को परसा पुलिस ने नगर पंचायत के सैदपुर पंप के समीप से गिरफ्तार कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 28, 2016 3:14 AM

मकेर के चैनपुर में सोमवार की रात गला रेत की गयी थी हत्या

तांत्रिक ने अर्जुन को बताया था कि विक्रमा की मां डायन है, जादू-टोना से ले ली जान
परसा : चाकू से गरदन काट हत्या कर भाग रहे अपराधी को परसा पुलिस ने नगर पंचायत के सैदपुर पंप के समीप से गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अपराधी मकेर थाने के फुलवरिया टोले के चैनपुर गांव निवासी तारकेश्वर ठाकुर का पुत्र 25 वर्षीय अर्जुन ठाकुर बताया जाता है. परसा थानाध्यक्ष राजरूप राय ने अपराधी को मकेर पुलिस के हवाले कर दिया है. पुलिस ने घटनास्थल से हत्या में उपयोग की गयी चाकू और कपड़े को बरामद कर लिया है.
गांव के ही एक युवक की कर दी थी हत्या : थानाध्यक्ष राज रूप
राय ने बताया कि मकेर थाने के चैनपुर गांव निवासी 35 वर्षीय विक्रमा ठाकुर की सोमवार की मध्य रात चाकू से गरदन काट कर हत्या कर दी गयी. हत्या उस वक्त की गयी, जब गांव में एक तिलक कार्यक्रम था तथा उसी में खाना खिलाने के बाद अर्जुन ने विक्रमा ठाकुर को गांव के समीप चौर में ले गया और चाकू से गरदन काट दिया तथा पीठ में भी चाकू से दो वार कर घर वापस आ गया. इसके बाद खून से सने कपड़े को घर में छोड़ कर डेरणी थाने के शहर छपरा गांव में अपनी भाभी के मैके चला गया और रात भर रुकने के बाद सुबह शीतलपुर जाने के लिए गाड़ी के इंतजार में सड़क पर खड़ा था.
इसी दौरान वह सड़क किनारे लगी एक बाइक के पास गया और उसकी हैंडल को घुमाने लगा, तभी लोगों ने चोर समझ पिटाई कर परसा पुलिस के हवाले कर दिया. जब शर्ट में खून का धब्बा देख थानाध्यक्ष ने मामले को गंभीरता से लेते हुए गहन पूछताछ की, तो युवक ने हत्या की खुलासा किया.
मां की मृत्यु के प्रतिशोध में की बिक्रमा की हत्या : पुलिस की पूछताछ के दौरान अर्जुन ने अपनी आपबीती सुनाते हुए कहा कि अर्जुन की मां की मृत्यु तीन वर्ष पूर्व किसी बीमारी से हो गयी थी. लेकिन, एक तांत्रिक ने अर्जुन के परिजनों को बताया कि बिक्रमा की मां डायन है तथा जादू-टोना कर उसकी मां को मार डाला है. तब से अर्जुन अपनी मां की मौत का प्रतिशोध लेने के लिए समय का इंतजार कर रहा था. इसी बीच गांव के तिलक में मौका देख अर्जुन ने विक्रमा की हत्या का मन बना लिया और उसे साथ ले चंवर में चला गया, जहां चाकू से गरदन काट हत्या कर दी.

Next Article

Exit mobile version