पुलिस की नाकामी के खिलाफ फूंका पुतला

हाजीपुर : बढ़ते अपराध और पुलिस प्रशासन की नाकामी के खिलाफ युवा अधिकार मंच ने शहर के गांधी चौक पर पुतला दहन किया. संगठन ने नगर के पनदरीबां मुहल्ला निवासी रौशन कुमार के अपहरण और हत्या मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं होने पर आक्रोश प्रकट करते हुए अभियुक्तों से पुलिस की मिलीभगत का आरोप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 29, 2016 12:26 AM

हाजीपुर : बढ़ते अपराध और पुलिस प्रशासन की नाकामी के खिलाफ युवा अधिकार मंच ने शहर के गांधी चौक पर पुतला दहन किया. संगठन ने नगर के पनदरीबां मुहल्ला निवासी रौशन कुमार के अपहरण और हत्या मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं होने पर आक्रोश प्रकट करते हुए अभियुक्तों से पुलिस की मिलीभगत का आरोप लगाया.

संगठन के अध्यक्ष प्रतीक यशस्वी, उपाध्यक्ष विजय कुमार सिंह आदि ने नुक्कड़ सभा में हुए कहा कि आरोपितों की अविलंब गिरफ्तारी नहीं हुई, तो आंदोलन को तेज किया जायेगा. रौशन कुमार के अपहरण और हत्याकांड की जांच सीआइडी से कराने की मांग की गयी.

मौके पर नितिन कुमार, निखिल कुमार, मो. रियाज, जुबैर, मंटू कुमार, राजीव राय, मो. सद्दाम, रीतेश कुमार, रंजन कुमार, राजू कुमार, अजय कुमार आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version