आग लगने से आधा दर्जन घर जल कर राख
भगवानपुर/महुआ सदर. भगवानपुर थाने के हुसेना बुजुर्ग गांव में शनिवार की दोपहर आग लगने से चार घर जल कर राख हो गया. आग कैसे लगी इसका पता नहीं चल सका है. आग सबसे पहले सकिंदर राम के घर से शुरू हुआ और देखते- ही- देखते सुरेश राम, मिंटू राम व लक्ष्मण राम के घर को […]
भगवानपुर/महुआ सदर. भगवानपुर थाने के हुसेना बुजुर्ग गांव में शनिवार की दोपहर आग लगने से चार घर जल कर राख हो गया. आग कैसे लगी इसका पता नहीं चल सका है. आग सबसे पहले सकिंदर राम के घर से शुरू हुआ और देखते- ही- देखते सुरेश राम, मिंटू राम व लक्ष्मण राम के घर को भी अपने आगोश में लेकर जला कर राख कर दिया. इस अगलगी में करीब एक लाख रुपये की क्षति हुई है.
स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से पंप सेट चला कर किसी तरह आग पर काबू पाया जा सका. दूसरी ओर थाना क्षेत्र के ही मुजफ्फरपुर मलाही गांव में शुक्रवार की रात आग लगने से छह घर जल कर राख हो गया.
आग ने सुनील सिंह, सुरेश सिंह, केदार सिंह, रामप्रवेश सिंह, कामेश्वर सिंह एवं राजमंगल सिंह के घर को जला कर राख कर दिया. यहां भी ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया. आग लगने से अनाज, कपड़ा, बरतन सहित लाखों रुपये मूल्य का सामान जल कर राख हो गया. महुआ सदर संवाददाता के अनुसार : महुआ थाना क्षेत्र के टेलीफोन एक्सचेंज के पास आज अचानक लगी आग से स्थानीय भोला मिश्रा का झोंपड़ीनुमा घर आंशिक रूप से जल गया. स्थानीय लोगों ने तुरंत आग बुझाया. वहीं ताजपुर बुजुर्ग गांव में लगी आग में मनोज राय और विनोद राय के घर जल गये. घटना में दोनों व्यक्तियों का भारी नुकसान हुआ है.