परेशान उपभोक्ताओं ने किया प्रदर्शन
विद्युत प्रशासन के खिलाफ की नारेबाजी देसरी : कनीय विद्युत अभियंता, देसरी राजनारायण ठाकुर के खिलाफ मंगलवार को देसरी एवं सहदेई बुजुर्ग प्रखंडों के उपभोक्ताओं का गुस्सा फूट पड़ा. विद्युत प्रशाखा कार्यालय पर सब स्टेशन पर जम कर हंगामा किया और विद्युत प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. लोगों का कहना है कि विद्युत से संबंधित […]
विद्युत प्रशासन के खिलाफ की नारेबाजी
देसरी : कनीय विद्युत अभियंता, देसरी राजनारायण ठाकुर के खिलाफ मंगलवार को देसरी एवं सहदेई बुजुर्ग प्रखंडों के उपभोक्ताओं का गुस्सा फूट पड़ा. विद्युत प्रशाखा कार्यालय पर सब स्टेशन पर जम कर हंगामा किया और विद्युत प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. लोगों का कहना है कि विद्युत से संबंधित समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है. कार्यालय में सिक्युरिटी मनी रसीद नहीं रहने के कारण लोगों की कनेक्शन रसीद नहीं कट रही है.
प्रदर्शन कर रहे भिखनपुरा के अर्जुन राय ने बताया कि दो माह पहले कनेक्शन रसीद कटी थी तब से मीटर के लिए दौड़ाया जा रहा है, वहीं जो पैसा दे रहा है, उसका मीटर एक दिन में लगाया जा रहा है. सराय धनेश के मो सबीर ने आरोप लगाया कि मीटर के लिए जेइ का एजेंट सात सौ रुपये मांग रहा है नहीं देने पर नहीं लगा रहा है. जेइ मीटर के लिए दौड़ा रहे हैं. देसरी के सिकंदर सिंह का अधिक बिल आ गया है, दो माह से सुधार के लिए दौड़ रहे हैं. मिथिलेश कुमार उफरौल निवासी कनेक्शन के लिए 10 दिनों से कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं.