सौंदर्यीकरण पर खर्च होंगे 41 लाख
मजार स्थित प्राचीन पोखर के सौंदर्यीकरण कार्य का शुभारंभ पोखर का निर्माण लगभग छह सौ वर्ष पहले कराया गया था नेपाल के राजा सौवेत सिंह ने यहां यह पोखर खुदवाया था मामू-भांजा पोखर के सौंदर्यीकरण का हुआ शिलान्यास हाजीपुर : नगर के ऐतिहासिक मामू-भांजा मजार स्थित प्राचीन पोखर के सौंदर्यीकरण कार्य का शुभारंभ हुआ. मंगलवार […]
मजार स्थित प्राचीन पोखर के सौंदर्यीकरण कार्य का शुभारंभ
पोखर का निर्माण लगभग छह सौ वर्ष पहले कराया गया था
नेपाल के राजा सौवेत सिंह ने यहां यह पोखर खुदवाया था
मामू-भांजा पोखर के सौंदर्यीकरण का हुआ शिलान्यास
हाजीपुर : नगर के ऐतिहासिक मामू-भांजा मजार स्थित प्राचीन पोखर के सौंदर्यीकरण कार्य का शुभारंभ हुआ. मंगलवार को नगर पर्षद के सभापति हैदर अली ने नारियल फोड़ कर इसका शिलान्यास किया. इस अवसर पर नगर पर्षद के उप सभापति निकेत कुमार सिन्हा डब्ल्यू ने जानकारी दी कि पोखर के सौंदर्यीकरण पर लगभग 41 लाख रुपये खर्च किये जायेंगे. जीर्णोद्धार का कार्य डूडा द्वारा किया जा रहा है. जढुआ स्थित मामू-भांजा मजार से सटे पश्चिम और दक्षिण के बीच यह पोखर काफी पुराना है, जो वर्षों से बदहाल है. बताया जाता है कि इस पोखर का निर्माण लगभग छह सौ वर्ष पहले कराया गया था.
आम जन की सुविधा के लिए नेपाल के राजा सौवेत सिंह ने यह पोखर खुदवाया था. नगर पर्षद ने इस ऐतिहासिक पोखर की सूरत संवारने का निर्णय लिया था और अब इस पर काम शुरू हो गया है. शिलान्यास के मौके पर नगर पार्षद मनोज राय, अनिता कुमारी, पार्षदपति ज्योति नाथ सिंह, मंजीत साह, जय किशोर सिंह, शंभु साह, राजेश सक्सेना, शहीद-ए-आजम कमेटी से सचिव नसीम अहमद, जमील मास्टर, मो. गुलाम, संवेदक ब्रजेश पांडेय आदि उपस्थित थे. सौंदर्यीकरण का काम शुरू होने पर स्थानीय नागरिकों ने प्रसन्नता प्रकट की है.