वैशाली:बिहारके वैशालीमें थाना क्षेत्र के केशोपुर गांव के समीप बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े पिस्तौल का भय दिखा कर सात लाख रुपये लूट लिये. लूट के शिकार हुए सलेमपुर पंचायत के पंचायत सचिव श्यामसुंदर सिंह ने बताया कि प्रखंड नजारत से वृद्धावस्था पेंशन की राशि के वितरण के लिए सात लाख रुपये लेकर पंचायत में जा रहे थे. मेरे साथ बाइक पर पंचायत के निवर्तमान मुखिया निलम देवी के पति रामकृष्ण सिंह भी सवार थे.
केशोपुर दाउदनगर मार्ग पर केशोपुर गांव के समीप दो पल्सर पर सवार पांच अपराधी ने ओवरटेक कर पैर से धक्का मार कर बाइक सहित गिरा दिया और बाइक की चाभी लेकर पिस्तौल का भय दिखा कर डिक्की से रुपये से भड़े थैले को निकाल लिये़ वहीं अपराधियों ने बाइक भी छीन ली. इतना ही नहीं पीछे से आ रहे पंचायत प्रेरक रिता देवी के पति मनोज कुमार की गाड़ी को भी अपराधियों ने रोक कर डिक्की से सरकारी कागजात भी निकाल लिये.
घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष विकास कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और मामले को देखते ही वरीय पदाधिकारी को इसकी सूचना दी. सूचना मिलते ही एएसपी राशिद जमा घटनास्थल पहुंचे. थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि बगैर थाने को सूचना दिये हुए इतनी बड़ी राशि बाइक से ले जाना न्यायसंगत नहीं था.