22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चों की सक्रियता से बाल संरक्षण का तंत्र होगा सबल

बाल अधिकार व संरक्षण पर उत्प्रेरण सह प्रशिक्षण कार्यशाला राजापाकर : उच्च विद्यालय, राजापाकर के परिसर में बाल संरक्षण में सक्रिय भागीदारी उभारने के लिए आजाद बचपन शक्ति समूह के सदस्यों के लिए बाल अधिकार और बाल संरक्षण पर उत्प्रेरण सह प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया. यह आयोजन राष्ट्रीय विकास एवं समाज कल्याण परिषद् […]

बाल अधिकार व संरक्षण पर उत्प्रेरण सह प्रशिक्षण कार्यशाला

राजापाकर : उच्च विद्यालय, राजापाकर के परिसर में बाल संरक्षण में सक्रिय भागीदारी उभारने के लिए आजाद बचपन शक्ति समूह के सदस्यों के लिए बाल अधिकार और बाल संरक्षण पर उत्प्रेरण सह प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया. यह आयोजन राष्ट्रीय विकास एवं समाज कल्याण परिषद् और आजाद बचपन के द्वारा किया गया.
कार्यशाला का उद्घाटन करते हुए बिहार राज्य बाल श्रमिक आयोग के पूर्व सदस्य अजय कुमार सिंह ने कहा कि बच्चों की सक्रियता से बाल संरक्षण का तंत्र सबल होगा. उन्होंने बताया कि वैशाली जिले के सभी 16 प्रखंडों में बालक, बालिका और युवाओं का आजाद बचपन शक्ति समूह का गठन किया जा रहा है. यह समूह बाल संरक्षण समिति के क्रियान्वयन एवं सुदृढ़ीकरण के लिए उत्प्रेरक और बदलाव दूत के रूप में कार्य करेगा.
बाल संरक्षण के लिए बच्चे खुद अपने आसपास ही नहीं, बल्कि गांव, पंचायत एवं प्रखंड स्तर पर नागरिकों, सेवा प्रदाताओं और पंचायती राज संस्थाओं के साथ मिल कर अपने अधिकारों की रक्षा के लिए सुरक्षा के लिए आगे आ रहे हैं. कार्यशाला के प्रारंभ में प्रधानाध्यापक जयशंकर प्रसाद यादव ने विषय प्रवेश कराते हुए इस तरह के बाल भागीदारी बढ़ाने के प्रयास का स्वागत किया. कार्यशाला के दौरान उपस्थित सभी बच्चों ने खेल के माध्यम से बाल संरक्षण को समझने का प्रयास किया. वक्ताओं ने बच्चों के अधिकार में बाल भागीदारी एक महत्वपूर्ण अधिकार विषय पर भी अपना-अपना वक्तव्य दिया.
उपस्थित लोगों ने कहा कि बच्चों के साथ हिंसा, अत्याचार, दुर्व्यवहार, बाल विवाह, बाल व्यापार, बाल श्रम आदि संबंधित घटनाओं की सूचना चाइल्ड लाइन को देकर इसे रोकने का प्रयास करेंगे. इस मौके पर आजाद बचपन के प्रखंड समन्वयक अजीत, मुकेश, पंचायत समन्वयक रौशन कुमार, प्रफुल्ल कुमार, रौशन सिंह, अजय कुमार सिंह, शिक्षक हरेंद्र नारायण, प्रवीण मिश्रा, शिक्षिका रेणु कुमारी, पुष्पा कुमारी तथा सभी छात्र-छात्राएं मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें