यात्रियों को नहीं मिल रही हैं निगम बस की पूरी सुविधाएं

हाजीपुर : बिहार सरकार के परिवहन निगम द्वारा चलाये जा रहा बस सुविधा का पूरा लाभ यात्रीयों को नहीं मिल पा रहा है. यात्रियों की सुविधा को देखते हुऐ 25 बसें पटना से हाजीपुर के लिए चलाया जा रही हैं. वहीं ,बस यात्रियों का कहना है कि पटना से हाजीपुर आने के लिए 25 बसें […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 9, 2016 1:08 AM

हाजीपुर : बिहार सरकार के परिवहन निगम द्वारा चलाये जा रहा बस सुविधा का पूरा लाभ यात्रीयों को नहीं मिल पा रहा है. यात्रियों की सुविधा को देखते हुऐ 25 बसें पटना से हाजीपुर के लिए चलाया जा रही हैं. वहीं ,बस यात्रियों का कहना है कि पटना से हाजीपुर आने के लिए 25 बसें चलायी जा रही हैं, मगर शाम को पटना से हाजीपुर आने के लिए बस स्टैंड पर बस ही नहीं मिलती है. हाजीपुर से पटना रोज जानेवाले कुछ यात्रियों का कहना है कि सरकार द्वारा चलये जा रहे बस चालू होने से जहां एक तरफ आम जनता को काफी राहत मिल रही है,

वहीं प्राइवेट बस और ओटों जो कि पटना से हाजीपुर और हाजीपुर से पटना के बीच चल रही थी उसे काफी नुकसान हो रहा है. शंशाक कुमार, बिरजु कुमार, निखिल दुबे जो बस से ही रोजना सफर करते हैं, का कहना है कि तीन बजे के बाद अनवरपुर चौक के समीप सरकार द्वारा चलायी जा रहीं बसें एक लाइन से लगी रहती हैं और दो तीन बस ही शाम पांच बजे के बाद पटना में बस स्टैंड में लगी रहती है. शाम में कुछ और बसों को पटना के लिए चलाये जाने की जरूरत है.

Next Article

Exit mobile version