चेहराकलां : प्रखंड क्षेत्र के सुमेरगंज हाट के पास सोमवार से नौ दिवसीय अखंड भारत महायज्ञ शुरू हो गया. आयोजन के आरंभ होने से पूर्व भव्य कलशयात्रा निकाली गयी. कलशयात्रा में भारी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए. बताया गया है कि लगभग ग्यारह हजार कलश यात्रियों का जत्था महुआ स्थित गांधी मैदान पहुंचा, जहां से टैंकर से मंगाये गये पवित्र गंगाजल को कलश में भर कर वैदिक मंत्रोच्चार के साथ शोभायात्रा निकाली गयी.
माथे पर कलश लिये सभी श्रद्धालु पैदल चलते हुए महायज्ञ स्थल पहुंचे, जहां कलश स्थापना के पश्चात विधिवत अनुष्ठान के साथ महायज्ञ का शुभारंभ हुआ. प्रमोद झा ने बताया कि पंडित रमाशंकर शास्त्री के नेतृत्व में करायी जा रही महायज्ञ में स्थानीय ग्रामीण बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. महायज्ञ समिति आगत अतिथियों की स्वागत व उनके सुरक्षा का पूर्ण इंतजाम के साथ चौकस दिखे. इस यज्ञ के आसपास के लोगों में काफी उत्साह का माहौल देखा जा रहा है.