महाराणा प्रताप की जयंती मनायी गयी
हाजीपुर : स्थानीय आरएन कॉलेज में इतिहास पुरुष महाराणा प्रताप की जयंती धूमधाम से मनायी गयी. प्राचार्य डॉ ओमप्रकाश राय की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में कॉलेज के विभिन्न विभागों के शिक्षक, छात्र-छात्राएं एवं कर्मी शामिल हुए. कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य एवं शिक्षकों द्वारा महाराणा प्रताप के चित्र पर माल्यार्पण एवं श्रद्धासुमन अर्पित कर किया […]
हाजीपुर : स्थानीय आरएन कॉलेज में इतिहास पुरुष महाराणा प्रताप की जयंती धूमधाम से मनायी गयी. प्राचार्य डॉ ओमप्रकाश राय की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में कॉलेज के विभिन्न विभागों के शिक्षक, छात्र-छात्राएं एवं कर्मी शामिल हुए. कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य एवं शिक्षकों द्वारा महाराणा प्रताप के चित्र पर
माल्यार्पण एवं श्रद्धासुमन अर्पित कर किया गया.
इस अवसर पर वक्ताओं ने महाराणा प्रताप के जीवनवृत पर चर्चा करते हुए उनसे वीरता, कष्ट सहने की शक्ति एवं राष्ट्रीयता की सीख लेने की बात कही. प्राचार्य डॉ राय ने कहा महाराणा प्रताप का जीवनवृत हमें राष्ट्रीयता के प्रति प्रेरित करता है. उन्होंने विशेषकर छात्र-छात्राओं एवं कॉलेज के शिक्षकों और कर्मियों को अपने कर्तव्य के प्रति समर्पित रहने के लिए प्रेरणा दी. कार्यक्रम में डॉ दमोदर प्रसाद सिंह, प्रो. हरिशंकर प्रसाद सिंह, प्रो. विनय कुमार, डॉ महेश राय आदि वक्ताओं ने विचार व्यक्त किया.
इस अवसर पर निर्णय लिया गया कि प्रतिवर्ष 9 मई को महाराणा प्रताप की जयंती मनायी जायेगी. साथ ही कॉलेज परिसर में महाराणा प्रताप की स्थापित प्रतिमा का अनावरण शीघ्र ही कराने के लिए प्रयास किया जायेगा. डॉ दामोदर प्रसाद सिंह ने कहा कि प्रतिमा अनावरण समारोह भव्य तरीके के आयोजित किया जायेगा. कार्यक्रम का संचालन डॉ आरके वर्मा एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ अभय कुमार सिंह ने किया.