शतचंडी महायज्ञ के लिए किया गया ध्वजारोहण
सहदेई बुजुर्ग : प्रखंड की सहदेई बुजुर्ग पंचायत के बलुअर ग्राम में शतचंडी महायज्ञ का वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ ध्वजारोहण किया गया. गांव के मुख्य पुरोहित की अध्यक्षता में संपन्न यज्ञ समारोह में जिला पार्षद उपेंद्र कुमार राय, मुखिया पिंकी देवी, राजद युवा अध्यक्ष रोबीन राय, चंदन कुमार, पंकज कुमार, गणेश कुमार आदि लोगों ने […]
सहदेई बुजुर्ग : प्रखंड की सहदेई बुजुर्ग पंचायत के बलुअर ग्राम में शतचंडी महायज्ञ का वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ ध्वजारोहण किया गया. गांव के मुख्य पुरोहित की अध्यक्षता में संपन्न यज्ञ समारोह में जिला पार्षद उपेंद्र कुमार राय, मुखिया पिंकी देवी, राजद युवा अध्यक्ष रोबीन राय, चंदन कुमार, पंकज कुमार, गणेश कुमार आदि लोगों ने मुख्य भूमिका निभायी. महायज्ञ आठ जुलाई से शुरू होकर 16 जुलाई तक चलेगा.
जंदाहा के रूपसीपुर गांव निवासी कलाकार राम बालक पंडित 51 देवी-देवताओं की मूर्ति का निर्माण करने में लगे हैं. हनुमान जी की 15 फुट लंबी प्रतिमा बनाने की भी तैयारी की जा रही है. रासलीला, रामलीला तथा भगवत गीता प्रवचन का भी कार्यक्रम वृंदावन के कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किया जायेगा.
यज्ञ समिति के अध्यक्ष रोबिन राय बनाये गये हैं. स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा यज्ञ की व्यवस्था में जोर-शोर से मदद की जा रही है. लोगों ने बताया कि शत चंडी महायज्ञ के आयोजन से आसपास का वातावरण भक्तिभाव में सराबोर हो रहा है. ग्रामीणों के सहयोग से आयोजित महायज्ञ में स्थानीय युवा समाज बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं.