वैशाली व पटेढ़ी बेलसर में मतदान आज की गयी है चाक-चौबंद व्यवस्था

वैशाली : वैशाली प्रखंड में छठे चरण में शनिवार को होनेवाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का मतदान भयमुक्त, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण कराने को लेकर सारी प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है. शुक्रवार को एसएसबी के जवानों ने थानाध्यक्ष विकास कुमार एवं एसएसबी के इंस्पेक्टर बलदेव सिंह के नेतृत्व में मदरना, जतकौली, भागवतपुर, वैशाली, भगवानपुर रत्ती, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 14, 2016 8:00 AM
वैशाली : वैशाली प्रखंड में छठे चरण में शनिवार को होनेवाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का मतदान भयमुक्त, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण कराने को लेकर सारी प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है.
शुक्रवार को एसएसबी के जवानों ने थानाध्यक्ष विकास कुमार एवं एसएसबी के इंस्पेक्टर बलदेव सिंह के नेतृत्व में मदरना, जतकौली, भागवतपुर, वैशाली, भगवानपुर रत्ती, राहिमपुर, महमदपुर आदि गांवों में फ्लैग मार्च कर मतदाताओं से मतदान करने की अपील की. वहीं उपद्रवियों व गड़बड़ी फैलानेवाले को भी इस बात का एहसास कराया कि जरा-सी भी गड़बड़ी की, तो किसी को बख्शा नहीं जायेगा. थानाध्यक्ष ने बताया कि भयमुक्त व निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने सारी तैयारी कर ली गयी है.
अफवाह और हंगामा फैलाने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई : थानाध्यक्ष ने कहा कि अफवाह व हंगामा करनेवालों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. चप्पे-चप्पे पर हर गतिविधि में पुलिस की पैनी नजर रहेगी. गत दिन ही मतदानकर्मियों को चुनाव से संबंधित सामग्री दे दी गयी थी.
कुल 237 मतदान केंद्रों पर 948 चुनाव कर्मियों की तैनाती की गयी है. प्रखंड क्षेत्र में 16 पंचायतों में मुखिया पद के लिए 168, सरपंच पद के लिए 101, पंचायत समिति सदस्य पद पर कुल 192, वार्ड सदस्य पद पर कुल 795 एवं पंच पद पर 253 प्रत्याशी अपना-अपना भाग्य आजमा रहे हैं, जिनके भाग्य का फैसला प्रखंड के कुल एक लाख 20 हजार 180 मतदाता करेंगे.
वहीं पुलिस प्रशासन द्वारा देर रात गुप्त सूचना के आधार पर कई जगह पैसे व शराब बांटने को लेकर छापेमारी की गयी, पर कहीं से कोई बरामदगी नहीं हो सकी. लेकिन सूत्रों की मानें तो बड़े पैमाने पर प्रखंड क्षेत्र की पंचायतों में प्रत्याशियों द्वारा खुलेआम मुरगा, दारू एवं नकद राशि बांटी जा रही है.
दो आदर्श और तीन सहायक मतदान केंद्र भी बने : छठे चरण में होने वाले चुनाव को लेकर वैशाली में मतदान कर्मियों के बीच मतपेटी एवं अन्य सामान का वितरण कर दिया गया है. बीडीओ उदय कुमार ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र में कुल दो आदर्श मतदान केंद्र व तीन सहायक मतदान केंद्र सहित कुल 237 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. मतदान कराने हेतु कुल 237 मतदान कर्मी लगाये गये हैं.
जबकि 96 कर्मी को रिजर्व रखा गया है. 53 पेट्रोलिंग कम कलेक्टिंग पार्टी बनायी गयी है और एसपीसीसीपी को रिजर्व में रखा गया है. प्रखंड में कुल एक लाख 20 हजार 180 मतदाता हैं, जिनमें महिला मतदाता 55 हजार 142 व पुरुष मतदाता 65 हजार 33 एवं थर्ड जेंडर की संख्या पांच है. प्रखंड क्षेत्र की 16 पंचायतों में मुखिया पद के लिए कुल 168, सरपंच पद के लिए 101, पंसस के लिए कुल 192, वार्ड सदस्य पर कुल 795, पंच पद से 253 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे हैं.
तैनात किये गये पैट्रोलिंग और सेक्टर मजिस्ट्रेट
नगवां. पटेढ़ी बेलसर प्रखंड में 14 मई को होनेवाले पंचायत चुनाव की तैयारी पूरी करते हुए प्रत्येक मतदान केंद्रों पर मतदान कर्मियों को चुनाव सामग्री के साथ तैनात कर दिया गया है. निर्वाची पदाधिकारी राज बहादुर प्रसाद गुप्ता ने बताया कि पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष कराने के लिए प्रखंड के 123 बूथों के लिए पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट 35, जोनल मजिस्ट्रेट दो , सुपर जोनल मजिस्ट्रेट एक, सेक्टर मजिस्ट्रेट चार बनाये गये हैं. वहीं संवेदनशील बूथ 41, नक्सल प्रभावित बूथ 38, वनरेबुल 22 एवं सामान्य 22 बूथ बनाये गये हैं. प्रत्येक बूथों पर पुलिस बल तैनात किये गये हैं.

Next Article

Exit mobile version