शोकसभा आयोजित कर राजदेव रंजन को दी श्रद्धांजलि

देसरी : सीवान के पत्रकार राजदेव रंजन की अपराधियों द्वारा गोली मार कर हत्या कर देने के विरोध में देसरी प्रखंड के सभी पत्रकार एवं बुद्धिजीवियों ने इस घटना की घोर निंदा करते हुए अपराधियों को शीघ्र ही गिरफ्तारी कर कड़ी सजा देने की मांग की है. लोगों ने मृत पत्रकार के आश्रितों को 20 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 18, 2016 5:25 AM

देसरी : सीवान के पत्रकार राजदेव रंजन की अपराधियों द्वारा गोली मार कर हत्या कर देने के विरोध में देसरी प्रखंड के सभी पत्रकार एवं बुद्धिजीवियों ने इस घटना की घोर निंदा करते हुए अपराधियों को शीघ्र ही गिरफ्तारी कर कड़ी सजा देने की मांग की है. लोगों ने मृत पत्रकार के आश्रितों को 20 लाख रुपये मुआवजा, परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी, परिवार के लोगों को सरकारी खर्च व सुविधा के साथ सुरक्षा बल की तैनाती देने की मांग की है. इस अवसर पर एक शोक सभा का आयोजन दो मिनट मौन धारण कर उनकी आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना की गयी. शोक व्यक्त करने वालों में पत्रकार अरविंद विप्लवी, मनोहर कुमार के अलावा बलिंद्र सिंह, हरिकांत सिंह, केदार राय, लक्ष्मण शर्मा, शिवजी राय, अरूण सिंह, लालबाबु राय, राजकुमार चौधरी, नागेंद्र सिंह सहित दर्जनों लोग शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version