नृत्य-संगीत की प्रस्तुति से मन मोहा

हाजीपुर : कला, संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार सरकार के सौजन्य से आयोजित दो दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतिम दिन कलाकारों ने अपनी बेहतरीन प्रस्तुति दी. कटरा स्थित शिशु शिक्षालय परिसर में कार्यक्रम का आयोजन हुआ. मौके पर विशिष्ट अतिथि प्रो अजीत कुमार सिंह सहित अनेक गण्यमान्य लोग उपस्थित थे. पुरस्कार वितरण विधायक अवधेश कुमार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 19, 2016 12:31 AM

हाजीपुर : कला, संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार सरकार के सौजन्य से आयोजित दो दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतिम दिन कलाकारों ने अपनी बेहतरीन प्रस्तुति दी. कटरा स्थित शिशु शिक्षालय परिसर में कार्यक्रम का आयोजन हुआ. मौके पर विशिष्ट अतिथि प्रो अजीत कुमार सिंह सहित अनेक गण्यमान्य लोग उपस्थित थे. पुरस्कार वितरण विधायक अवधेश कुमार सिंह ने किया. सभी कलाकारों को शील्ड और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया.

विधायक श्री सिंह ने कहा कि कलाकार अपनी कला से समाज में कला और संस्कृति की विरासत के साथ विरासत को संयोग रखने का प्रयास करते हैं, जो आवश्यक है. कार्यक्रम में वार्ड पार्षद अमरीश पटेल ने कलाकारों का उत्साहवर्द्धन किया. इस अवसर पर विभा भूषण, रानी देवी, शोभा रानी, पूर्णवाला सिन्हा, अंशुरानी, जूली सिन्हा, नवीन कुमार वर्मा सहित शिक्षक व शिक्षिकाएं उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version