कॉमर्स में 80 प्रतिशत छात्र रहे सफल
जिले के छात्र-छात्राओं ने किया बेहतर प्रदर्शनप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीSpies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही है ‘रेकी’ की परंपरा, आज हो तो देश में मच जाता है बवालRajiv Gauba : पटना के सरकारी स्कूल से राजीव गौबा ने की थी पढ़ाई अब बने नीति आयोग के सदस्यUPS: पुरानी पेंशन […]
जिले के छात्र-छात्राओं ने किया बेहतर प्रदर्शन
छात्रों की सफलता पर बुद्धिजीवियों व शिक्षण संस्थानों ने खुशी व्यक्त की
हाजीपुर : इंटर काॅमर्स में जिले के छात्र-छात्राओं ने बेहतर प्रदर्शन किया है. इंटर काॅमर्स की परीक्षा में 80 फीसदी छात्रों ने परीक्षा में सफलता प्राप्त की है. कुछ विद्यालयों एवं कॉलेजों को छोड़ दिया जाये, तो रिजल्ट शत-प्रतिशत रहा. कदाचार पर पूर्ण रूप से रोक के बावजूद छात्रों की सफलता पर बुद्धिजीवियों व शिक्षण संस्थानों ने खुशी व्यक्त की है. जिले में कुल 1752 छात्र-छात्रा परीक्षा में शामिल हुए थे. इसमें 1404 अभ्यर्थी सफल हुए हैं. काफी संख्या में छात्राओं ने भी सफलता प्राप्त की है. जिला टॉपर में एसएनएस कॉलेज के सात छात्र और जमूनीलाल कॉलेज के तीन छात्र शामिल है.
सबसे अधिक एबीएस कॉलेज लालगंज से 285 छात्र शामिल हुए, जिसमें 262, जमुनीलाल कॉलेज से 116, जिसमें 89 छात्र, एनएन कॉलेज सिंघाड़ा से 194 में 140, सुखदेव मुखलाल कॉलेज से 131 में 96 छात्र-छात्रा सफल हुए हैं. इसी तरह अन्य स्कूल और कॉलेजों का भी प्रतिशत अच्छा है. एसपीएस कॉलेज में सफलता का प्रतिशत 82, आरबी इंटर कॉलेज धनुषी का 80 प्रतिशत, एबीएस कॉलेज लालगंज का 92 प्रतिशत, एनएन कॉलेज सिंघाड़ा 72, वीआर कॉलेज भगवानपुर 99 एवं चौरसिया राजकिशोर कॉलेज हाजीपुर का 80 प्रतिशत छात्र-छात्रा सफल रहे.
इंटर साइंस के बाद काॅमर्स के रिजल्ट ने सारे मिथ्य को तोड़ दिया है कि बिना नकल के छात्र पास ही नहीं करेंगे. सफल छात्र-छात्राओं का मानना है कि कदाचार का हौवा खड़ा किया गया था और जिले को बदनाम करने की कोशिश की गयी थी. सच्चाई है कि जिले के छात्र-छात्राओं में प्रतिभा की कमी नहीं है. परीक्षा की तैयारी बेहतर और कठिन परिश्रम के साथ किया गया था. बुद्धिजीवियों एवं शिक्षाविदों ने भी बच्चों की जम कर तारीफ की.