बोरे में बंद मिला अज्ञात युवती का शव

भगवानपुर : थाना पुलिस ने बुधवार को स्थानीय एलएन कॉलेज के समीप सड़क किनारे गड्डे में बोरे में बंद करीब 25 वर्षीया एक लड़की का शव बरामद किया है. इस संबंध में भगवानपुर थाने के एसआइ जटाशंकर मिश्रा ने बताया कि शव की पहचान नहीं हो पायी है. मृत लड़की के शरीर पर सलवार सूट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 19, 2016 12:33 AM

भगवानपुर : थाना पुलिस ने बुधवार को स्थानीय एलएन कॉलेज के समीप सड़क किनारे गड्डे में बोरे में बंद करीब 25 वर्षीया एक लड़की का शव बरामद किया है. इस संबंध में भगवानपुर थाने के एसआइ जटाशंकर मिश्रा ने बताया कि शव की पहचान नहीं हो पायी है. मृत लड़की के शरीर पर सलवार सूट है. शव को देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि उस लड़की की कहीं अलग हत्या कर शव को बोरे में बंद कर उक्त स्थान पर फेंक दिया गया है

. श्री मिश्रा ने बताया कि ग्रामीणों का कहना है कि दिन 10बजे तक उस स्थान पर कुछ नहीं था. करीब 11 बजे दिन में शव को वहां फेंका गया है. शव के पास से पुलिस ने एक मोबाइल भी बरामद किया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, हाजीपुर भेज दिया है.

Next Article

Exit mobile version