मतदान केंद्र से दौड़ा कर ले ली जान
लालगंज : सराय थाना क्षेत्र की अनवरपुर पंचायत अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय, प्रबोधी नरेंद्र पर स्थित मतदान केंद्र संख्या-275 पर वोट डालने गये 27 वर्षीय एक युवक मुन्ना सिंह वोट गिराने गये थे कि मुखिया प्रत्याशी राम एकबाल राय और उनके समर्थक वहां पहुंच गये. मतदान केंद्र पर उपस्थित सुरक्षा बल की उपस्थिति में मुखिया प्रत्याशी […]
लालगंज : सराय थाना क्षेत्र की अनवरपुर पंचायत अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय, प्रबोधी नरेंद्र पर स्थित मतदान केंद्र संख्या-275 पर वोट डालने गये 27 वर्षीय एक युवक मुन्ना सिंह वोट गिराने गये थे कि मुखिया प्रत्याशी राम एकबाल राय और उनके समर्थक वहां पहुंच गये. मतदान केंद्र पर उपस्थित सुरक्षा बल की उपस्थिति में मुखिया प्रत्याशी और उनके समर्थकों ने पहले मुन्ना के साथ गाली-गलौज और मारपीट की फिर जान मारने की धमकी दी. जब युवक उनलोगों की डर से भागने लगा, तो उनलोगों ने उसे दौड़ा कर निकट में अवस्थित आम के बगीचे में गोली मार दी. इस पर उसने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया.
दो को लिया गया हिरासत में : घटना के बाद घटनास्थल से भाग रहे अनवरपुर गांव निवासी रामजी साह और विश्वजीत साह को मौके पर उपस्थित एसएसबी के जवानों ने पकड़ लिया. गिरफ्तार व्यक्ति के पास से एक कट्टा, 25 पीस बंदूक की गोली, 12 पीस राइफल की गोली, एक बाइक बरामद की. घटनास्थल से दो खाली खोखा एवं एक कारतूस बरामद किया गया. एसएसबी के इंस्पेक्टर बलदेव सिंह ने बताया कि पकड़े गये दोनों व्यक्ति रिश्ते में पिता-पुत्र हैं.
पुलिस छावनी में तब्दील हुआ मतदान केंद्र: एक मतदाता की हत्या के बाद हरकत में आये प्रशासन ने मतदान केंद्र को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया और मतदान को जारी रखा. अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में प्रशासन ने मामले की छानबीन की और मतदान को जारी कराया. हत्या की घटना के बावजूद मतदाता शांतिपूर्ण तरीके से मतदान केंद्र तक आये और अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
परिवार में मचा कोहराम : मृतक मुन्ना सिंह ने मंगलवार को अपनी शादी की चौथी सालगिरह मनायी थी और वह उसके जीवन की अंतिम खुशी साबित हुई. उसको एक तीन वर्ष के पुत्र है और पत्नी चंदा देवी वर्तमान में गर्भवती है. माता-पिता हृदय रोग से ग्रसित हैं.
बार-बार मूर्च्छित होती रही पत्नी : हत्या की खबर घर पह पहुंचते ही उसकी पत्नी मूर्च्छित हो गयी. परिजनों ने उसे संभाल कर होश में लाया. हर कुछ पल के बाद मूर्च्छित हो रही पत्नी को होश में लाने के लिए चिकित्सक लगे रहे. माता-पिता की सूनीं आंखें उनके दर्द को बयान कर रही थी. पूरे गांव में शोक का वातावरण कायम था.
घटना के बाद भी कायम था तनाव : हत्या की घटना के बाद भले ही प्रशासन ने पहल कर मतदान को जारी रखने में सफलता पायी, लेकिन धरातल पर घटना को लेकर स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई थी. पूरी पंचायत अनहोनी की आशंका से सहमी हुई थी.