ग्रामीण क्षेत्र है लुटेरों का सॉफ्ट टारगेट

हाजीपुर : गुरुवार को दिन के दो बजे के आसपास पल्सर बाइक पर सवार तीन अपराधी स्थानीय वैशाली थाना क्षेत्र के वैशाली गढ़ स्थित एसबीआइ की शाखा के नीचे से एक गैस एजेंसी से पौने तीन लाख रुपये लूट लिये और एक कर्मी की हत्या कर दी. अपराधियों ने लोगों में दहशत पैदा करने के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 20, 2016 5:46 AM

हाजीपुर : गुरुवार को दिन के दो बजे के आसपास पल्सर बाइक पर सवार तीन अपराधी स्थानीय वैशाली थाना क्षेत्र के वैशाली गढ़ स्थित एसबीआइ की शाखा के नीचे से एक गैस एजेंसी से पौने तीन लाख रुपये लूट लिये और एक कर्मी की हत्या कर दी. अपराधियों ने लोगों में दहशत पैदा करने के उद्देश्य से कई बम भी फोड़े और घटना को अंजाम देकर आसानी से चलते बने.

घटना के समय बैंक में था भोजनावकाश : जिस समय अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया उस समय बैंक के शाखा कर्मी लंच कर रहे थे. जैसे ही घटना की भनक लगी शाखा प्रबंधक ने सायरन बजाया लेकिन आधा घंटा तक कोई भी नागरिक पास नहीं फटका.
ग्रामीण इलाकों के बैंक बनते हैं शिकार : इस जिले में अब तक हुई बैंक लूट की घटनाओं के विश्लेषण से ज्ञात होता है कि बैंक लूट की घटना को अंजाम देने वालेअपराधियों की निगाहें ग्रामीण बैंकों पर ज्यादा रहती है. सर्वाधिक बैंक लूट की घटनाएं ग्रामीण इलाकों में होती है. सुरक्षा गार्ड और सीसीटीवी के नहीं होने का फायदा भी अपराधी गिरोह उठाते रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version