22 दिनों में ही उजड़ गया सुहाग
दुखद . एजेंसी कर्मी विपिन कुमार की हत्या से पूरे क्षेत्र के लोग आहत, गांव में शोक की लहर वैशाली : वैशाली गढ़ स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा परिसर में गैस एजेंसी कर्मी की हत्या और लूट मामले में मृत एजेंसीकर्मी विपिन कुमार की शादी गत माह 27 अप्रैल को हुई थी. इस तरह […]
दुखद . एजेंसी कर्मी विपिन कुमार की हत्या से पूरे क्षेत्र के लोग आहत, गांव में शोक की लहर
वैशाली : वैशाली गढ़ स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा परिसर में गैस एजेंसी कर्मी की हत्या और लूट मामले में मृत एजेंसीकर्मी विपिन कुमार की शादी गत माह 27 अप्रैल को हुई थी. इस तरह मृतक की विधवा पूजा देवी पर मानो दु:खों का पहाड़ ही टूट पड़ा है. हाथों की मेहंदी सूखने के पहले ही सुहाग उजड़ जाने से जो उसकी दशा थी वह अकथनीय है.
विधवा होने से बच जाती पूजा : पोस्टमार्टम के दौरान अस्पताल परिसर में उपस्थित लोगों ने बताया कि मृतक की शादी जुलाई में निर्धारित थी, लेकिन उसके मामा, जो बाहर रहते हैं, के दवाब में परिवार ने अप्रैल में 27 तारीख को ही शादी कर ली थी. यदि यह शादी पूर्व निर्धारित समय से जुलाई में होती तो शायद वह विधवा होने से बच जाती.
बार-बार बेहोश होती रही पूजा : अभी जब हाथों की मेहंदी भी नहीं सूखी थी कि पति की हत्या की खबर सुनते ही नवविवाहिता पूजा बेहोश हो गयी. परिजनों द्वारा बार-बार होश में लाने के बाद वह फिर से बेहोश हो जाती थी.
अपराधियों से सहमे हुए थे लोग : घटना के समय आसपास अपने घरों एवं सुरक्षित स्थानों पर छिप गये. बैंक के शाखा प्रबंधक ने बताया कि लगभग आधा घंटा सायरन बजने के बाद आसपास के लोग इकट्ठे हुए.