आंदोलन का लिया गया निर्णय

नगर के वार्ड नंबर 16 में आम नागरिकों ने की बैठक हाजीपुर : नगर के वार्ड नंबर 16 में आम नागरिकों ने बैठक का आयोजन कर वार्ड की विभिन्न समस्याओं पर चिंता जतायी है. समाजसेवी राजेश सक्सेना की अध्यक्षता में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि सरकार की गलत नीतियों के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 21, 2016 4:35 AM

नगर के वार्ड नंबर 16 में आम नागरिकों ने की बैठक

हाजीपुर : नगर के वार्ड नंबर 16 में आम नागरिकों ने बैठक का आयोजन कर वार्ड की विभिन्न समस्याओं पर चिंता जतायी है. समाजसेवी राजेश सक्सेना की अध्यक्षता में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि सरकार की गलत नीतियों के कारण बहुत सारे वृद्धजन सामाजिक सुरक्षा पेंशन और वृद्धावस्था पेंशन के लाभ से वंचित हो रहे हैं. सरकार ने प्रावधान कर रखा है कि जिनके पास लालकार्ड होगा,
उनकी ही पेंशन स्वीकृत की जायेगी. इस नियम के चलते ढेर सारे ऐसे वृद्ध पेंशन लाभ से वंचित हैं, जिनके पास लालकार्ड नहीं है. बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर सरकार से लालकार्ड की बाध्यता समाप्त कर 60 साल उम्र हो चुके सभी वृद्धों को पेंशन लाभ देने की मांग की गयी.
इसके अलावा लोगों ने शहर में पुराने और जर्जर पाइप से हो रही जलापूर्ति से गंदा पानी निकालने पर गहरा रोष प्रकट किया. इतना ही नहीं, वार्ड 16 में सीवरेज की पाइप अब तक नहीं बिछाये जाने पर आक्रोश जताया गया. बताया गया कि प्रशासनिक लापरवाही के कारण सीवरेज प्रणाली का पाइप वार्डों में नहीं लगाया जा रहा है.
बैठक में सर्वसम्मति से इन समस्याओं को लेकर जिला प्रशासन के अधिकारियों से मिल कर मांग पत्र सौंपने तथा जरूरत पड़ने पर इसके लिए आंदोलन चलाने का निर्णय लिया गया. बैठक में मंटू गुप्ता, राम नारायण सिंह, दीपक कुमार, बिंदा सिंह, अरविंद कुमार, संजय साह, शंभु मिश्रा, नाथू चौधरी, योगेंद्र राय, रवि कुमार, रामनाथ चौधरी, सत्य नारायण राम, निर्भय कुमार, मो. गनी, गोपाल साह, विश्वनाथ चौधरी, मणि भूषण साह, अमित कुमार वर्मा आदि ने विचार-विमर्श किया.

Next Article

Exit mobile version